sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:37 IST, January 13th 2025

महाकुंभ 2025: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने तीर्थयात्रियों के लिए कई पहल की शुरुआत की

रेलवे बोर्ड के अधिकारी ने बताया कि महाकुंभ अवधि के दौरान 10000 नियमित ट्रेन और 3134 विशेष ट्रेन संचालित की जाएंगी, जो पिछले कुंभ की तुलना में 4.5 गुना अधिक हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Railway Minister Ashwini Vaishnaw launches several initiatives for Maha Kumbh devotees
Railway Minister Ashwini Vaishnaw launches several initiatives for Maha Kumbh devotees | Image: X

Maha Kumbha 2025: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने प्रयागराज में सोमवार से शुरू हो रहे महाकुंभ के लिए भारतीय रेलवे की तैयारी बढ़ाने के लिए रविवार को कई प्रमुख पहल की शुरुआत की। इसका उद्देश्य अगले 45 दिनों में होने वाले इस विशाल समागम में शामिल होने वाले लाखों तीर्थयात्रियों के लिए सुरक्षित, निर्बाध और तकनीकी रूप से उन्नत सेवाएं प्रदान करना है।

रेलवे बोर्ड द्वारा जारी एक प्रेस वक्तव्य के अनुसार, इन पहलों में 24 घंटे कुंभ ‘वॉर रूम’, सभी निकटवर्ती स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे, बहुभाषी संचार प्रणाली और अतिरिक्त टिकट काउंटर आदि शामिल हैं। रेलवे बोर्ड के सूचना एवं प्रचार के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा, ‘‘रेलवे बोर्ड स्तर पर एक समर्पित ‘वॉर रूम’ का उद्घाटन किया गया है। यह 24 घंटे काम करेगा, जिसमें परिचालन, वाणिज्यिक, आरपीएफ, मैकेनिकल, इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रिकल विभागों के अधिकारी गतिविधियों की निगरानी और समन्वय करेंगे।’’

प्रयागराज क्षेत्र के 9 स्टेशन पर 1176 CCTV लगे

उन्होंने कहा, ‘‘वास्तविक समय पर निगरानी के लिए वास्तविक समय में जानकारी प्राप्त करने के लिए प्रयागराज क्षेत्र के नौ स्टेशन पर कुल 1,176 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।’’ रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक दिलीप कुमार ने कहा कि तीर्थयात्रियों की सहायता के लिए प्रयागराज, नैनी, छिवकी और सूबेदारगंज स्टेशन पर 12 भाषाओं की घोषणा प्रणाली का भी उद्घाटन किया गया है।

महाकुंभ के दौरान 10000 नियमित ट्रेन, 3134 विशेष ट्रेन

दिलीप कुमार ने बताया कि प्रयागराज क्षेत्र में यात्री सुविधाओं के बारे में बताया कि महाकुंभ अवधि के दौरान 10,000 नियमित ट्रेन, 3134 विशेष ट्रेन संचालित की जाएंगी जो पिछले कुंभ की तुलना में 4.5 गुना अधिक। उन्होंने बताया कि 1,869 छोटी दूरी की रेलगाड़ियों का संचालन किया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘‘इसके अलावा, तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए 706 लंबी दूरी की ट्रेनें और 559 रिंग ट्रेन भी संचालित की जाएंगी।’’

यह भी पढे़ं: कुंभ मेले के लिए जा रही ट्रेन पर पथराव, टूटे खिड़की के शीशे

अपडेटेड 11:37 IST, January 13th 2025