Published 15:55 IST, April 4th 2024
गौरव वल्लभ के पार्टी छोड़ने पर प्रमोद कृष्णम का कांग्रेस पर तीखा हमला, कहा- सनातन का श्राप ले डूबेगा
कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने के लेकर पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी पूर्व पार्टी पर निशाना साधा है।
Pramod Krishnam attack on Congress : कांग्रेस पार्टी से नेताओं का जाना लगातार जारी है, कल पार्टी ने संजय निरुपम को 6 साल के लिए निष्कासित किया तो आज पार्टी के प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थाम लिया।
लगातार कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने के लेकर पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने अपनी पूर्व पार्टी पर निशाना साधा है। सोशल मीडिया एक्स पर उन्होंने राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे को टैग करते हुए लिखा, मैंने “कहा” था ना, सनातन का “श्राप” ले डूबेगा।
आचार्य प्रमोद कृष्णम का इशारा कांग्रेस में मची भगदड़ को लेकर था। बीते कुछ समय से लगातार कांग्रेस के दिग्गज या तो चुनाव लड़ने से इनकार कर रहे हैं या फिर पार्टी से मोहभंग होने के कारण दूसरी पार्टियों में अपनी राह खोज रहे हैं।
गौरव वल्लभ कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल
कांग्रेस के चर्चित प्रवक्ताओं में शामिल गौरव वल्लभ ने लोकसभा चुनावों से ठीक पहले पार्टी को बड़ा झटका दे दिया है। जब लोकसभा चुनाव ठीक सिर पर आ चुके हैं तो कांग्रेस में बिखराव ने जोर पकड़ लिया है। बड़े-बड़े नेता कांग्रेस पार्टी की नाव से कूदकर भाग कर रहे हैं। इसी क्रम में अब गौरव वल्लभ ने कांग्रेस पार्टी के सभी पदों के साथ साथ प्राथमिक सदस्य से भी इस्तीफा दे दिया है।
फाइनेंस के प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को दो पन्नों की चिट्ठी भेजी है, जिसमें उन्होंने अपनी इस्तीफे की भी घोषणा की। गौरव वल्लभ ने आरोप लगाए हैं कि कांग्रेस पार्टी जिस प्रकार से दिशाहीन होकर आगे बढ़ रही है, उसमें वो खुद को सहज महसूस नहीं कर पा रहे थे। प्रोफेसर ने कहा कि वो कांग्रेस पार्टी के सभी पदों और प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।
सनातन विरोधी नहीं हो सकता हूं- गौरव वल्लभ
कांग्रेस छोड़ने के बाद गौरव वल्लभ बीजेपी में शामिल हो गए। दिल्ली के भाजपा कार्यालय में उन्होंने सदस्यता ग्रहण की। इससे पहले कांग्रेस को सनातन विरोधी करार देते हुए पार्टी छोड़ दी थी। मल्लिकार्जुन खड़गे के नाम एक खुला खत लिख अपना दर्द साझा किया था। भाजपा से जुड़ते ही उन्होंने कहा वो सनातन विरोधी नहीं हो सकते।
इसे भी पढ़ें : कांग्रेस का झंडा बुलंद करने वाले गौरव वल्लभ ने अब थामा BJP का दामन, लोकसभा चुनाव से पहले बड़ा झटका
Updated 16:04 IST, April 4th 2024