पब्लिश्ड 17:59 IST, September 15th 2024
CM अरविंद केजरीवाल इस्तीफा देने में दो दिन का वक्त क्यों ले रहे, 48 घंटे का AAP का क्या है राज?
अरविंद केजरीवाल के ऐलान के बाद BJP कह रही है कि AAP संयोजक तुरंत इस्तीफा क्यों नहीं दे रहे। 48 घंटे बाद इस्तीफा देने के पीछे क्या वजह है?
Arvind Kejriwal: अरविंद केजरीवाल अगले दो दिन में अपना इस्तीफा देंगे। मतलब साफ है कि वो कुछ घंटे और मुख्यमंत्री के पद पर बने रहेंगे, जिसके बाद वो एक मौजूदा विधायक की स्थिति में आ जाएंगे। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने रविवार को अगले दो दिन में मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की और कहा कि जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती, मैं सीएम की कुर्सी पर नहीं बैठूंगा। सवाल ये है कि अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के लिए वक्त क्यों लिया? क्यों केजरीवाल को इस्तीफा के लिए 48 घंटे की मोहलत चाहिए?
दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा, 'जब तक जनता अपना फैसला नहीं सुना देती, मैं सीएम पद पर नहीं बैठूंगा। मैं दो दिन बाद सीएम पद से इस्तीफा देने जा रहा हूं। चुनाव कुछ महीनों बाद हैं। अगर आपको लगता है कि केजरीवाल ईमानदार हैं, तो मुझे वोट दें, चुनाव के बाद मैं सीएम बनूंगा। अगर आपको लगता है कि मैं ईमानदार नहीं हूं, तो वोट न दें। आपका वोट मेरी ईमानदारी का प्रमाण पत्र होगा, तभी मैं सीएम पद पर बैठूंगा।'
बीजेपी ने उठाए केजरीवाल पर सवाल
केजरीवाल के ऐलान के बाद भारतीय जनता पार्टी कह रही है कि केजरीवाल तुरंत इस्तीफा क्यों नहीं दे रहे हैं। बीजेपी सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने सवाल उठाया कि 48 घंटे बाद इस्तीफा देने के पीछे क्या वजह है और अभी क्यों नहीं? सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, 'आप (अरविंद केजरीवाल) बाहर आकर इस्तीफा देने की बात क्यों कर रहे हैं और 48 घंटे बाद क्या मामला है? देश और दिल्ली की जनता जानना चाहती है कि 48 घंटे का राज क्या है, 48 घंटे में क्या-क्या निपटाना है?'
बीजेपी के एक और नेता हरीश खुराना कहते हैं, 'अगर वो इस्तीफा देना चाहते हैं तो आज क्यों नहीं। ये एक नाटक है, जो वो लोगों से पूछेंगे। आप जमानत पर सीएम हैं, आप बरी नहीं हुए हैं। आप ऐसे सीएम हैं, जिस पर मुकदमा चल रहा है। जब दिल्ली में सारा काम बंद हो गया तो आपने इस्तीफा नहीं दिया और आप 6 महीने तक जेल में रहे।'
केजरीवाल ने बताया- अकेले 48 घंटे में क्या होगा?
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने इस्तीफे के साथ ये भी बताया कि अगले 2-3 दिन में क्या होने वाला है। दिल्ली में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'जब तक चुनाव नहीं होते हैं और जनता का फैसला नहीं आता है, तब तक आम आदमी पार्टी से दूसरा नेता मुख्यमंत्री बनेगा। अगले दो तीन दिन के भीतर विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें अगले मुख्यमंत्री का नाम तय किया जाएगा।'
यह भी पढे़ं: केजरीवाल ने सिसोदिया के लिए कर लिया फैसला, अगली बार दिल्ली में जनता ने चुना तो मिलेगी जिम्मेदारी!
अपडेटेड 17:59 IST, September 15th 2024