sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 09:08 IST, September 7th 2024

हरियाणा की जिस सीट से चुनाव लड़ेंगी विनेश फोगाट, आखिर क्या है उससे खास कनेक्शन? जानें

Vinesh Phogat Connection with Julana: पहलवान विनेश फोगाट को हरियाणा की जुलाना सीट से उम्मीदवार बनाया गया है, जिससे उनका खास नाता रहा है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
vinesh phogat statement after joined congress in delhi
कांग्रेस में शामिल होने के बाद विनेश का बड़ा बयान | Image: X

Vinesh Phogat Connection with Julana: कांग्रेस में शामिल होने के साथ ही विनेश फोगाट कुश्ती के अखाड़े से राजनीति के दंगल में प्रवेश कर चुकी हैं। उन्होंने 6 सितंबर (शुक्रवार) को आधिकारिक तौर पर भारत के सबसे पुराने राजनीतिक दल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का दामन थामा। इस बीच हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की ओर से उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गई है। पार्टी ने विनेश फोगाट को जुलाना से मैदान में उतारा है। बता दें कि जुलाना विधानसभा सीट से रेसलर का खास कनेक्शन है।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने शुक्रवार को 32 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। पहलवान विनेश फोगाट को जुलाना सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। दरअसल, विनेश फोगाट अपनी सियासी पारी की शुरुआत ससुराल से करने जा रही हैं। जुलाना से उन्हें बतौर पहलवान तो ढेरों प्यार मिला, लेकिन अब चुनाव में जनता का फैसला देखने वाला होगा।

जुलाना से विनेश फोगाट का कनेक्शन

भारतीय पहलवान विनेश फोगाट भिवानी जिले के बलाली गांव की रहनी वाली हैं, लेकिन वो जुलाना विधानसभा से चुनावी मैदान में उतरेंगी। जुलाना विनेश फोगाट का ससुराल है। विनेश की शादी जुलाना निर्वाचन क्षेत्र के बख्ता खेड़ा गांव के पहलवान सोमवीर राठी के साथ हुई है। दूसरा बड़ा कारण ये है कि जुलाना सीट जाट बहुल है। 2019 के विधानसभा चुनाव में इस सीट से जननायक जनता पार्टी (JJP) के अमरजीत ढांडा ने जीत दर्ज की थी। इससे पहले 2009 से 2019 तक जुलाना में इंडियन नेशनल लोक दल (INLD) के परमिंदर सिंह का कब्जा रहा है।

विनेश फोगाट के या तो चरखी दादरी या फिर जुलाना से चुनाव लड़ने की अटकलें थीं। वो जब कांग्रेस में शामिल हुईं तो पत्रकारों ने उनसे इस बारे में सवाल किया था, जिसके जवाब में विनेश ने कहा था कि दोनों ही उनके अपने घर हैं। एक ससुराल है तो दूसरा मायका।

बजरंग-विनेश ने की राजनीतिक पारी की शुरुआत

बता दें कि भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों के विरोध में सबसे आगे रहने वाले ओलंपियन पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट ने शुक्रवार को कांग्रेस में शामिल होकर राजनीतिक पारी की शुरुआत की और “न डरने और न पीछे हटने” का संकल्प व्यक्त किया। कांग्रेस में शामिल होने के कुछ ही घंटे बाद पार्टी ने पूनिया को अखिल भारतीय किसान कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त कर दिया। लेकिन फिलहाल यह स्पष्ट नहीं है कि पूनिया चुनाव लड़ेंगे या नहीं।

हरियाणा की 90 विधानसभा सीट पर एक चरण में 5 अक्टूबर को मतदान होगा और मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।

यह भी पढ़ें: देशभर में बप्पा के आगमन की धूम, गणेश चतुर्थी पर CM योगी ने दी बधाई; लोगों की भलाई के लिए की ये कामना

अपडेटेड 09:17 IST, September 7th 2024