sb.scorecardresearch

Published 14:21 IST, December 6th 2024

'हम किसानों की सभी मांगों का समर्थन करते हैं', सपोर्ट में उतरी कांग्रेस, कहा- उपराष्ट्रपति के...

कांग्रेस ने किसान संगठनों के संसद मार्च को लेकर शुक्रवार को कहा कि वह किसानों एवं उनके संगठनों की सभी मांगों का समर्थन करती है।

Follow: Google News Icon
  • share
Jairam Ramesh
Congress general secretary Jairam Ramesh | Image: ANI

Congress on Farmers Protest: कांग्रेस ने किसान संगठनों के संसद मार्च को लेकर शुक्रवार को कहा कि वह किसानों एवं उनके संगठनों की सभी मांगों का समर्थन करती है।

पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘किसान आज संसद मार्च कर रहे हैं। ख़ुद उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के माननीय सभापति जगदीप धनखड़ का समर्थन मिलने के बाद उनके विरोध को जबरदस्त बूस्टर डोज मिला है।’’

'एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी…'

उन्होंने कहा, ‘‘किसान और उनके संगठन निम्न मांगों के लिए लगातार आंदोलन कर रहे हैं, एमएसपी के लिए कानूनी गारंटी, स्वामीनाथन आयोग की सिफ़ारिशों के अनुसार खेती की व्यापक लागत का 1.5 गुना एमएसपी निर्धारित करना, जिस तरह बैंकों ने चूक करने वाली निजी कंपनियों के 16 लाख करोड़ रुपये के ऋण माफ़ कर दिए, उसी तरह किसानों को एकमुश्त क़र्ज़ से राहत देना।’’

रमेश के अनुसार, किसानों की यह मांग भी है कि कृषि वस्तुओं के आयात और निर्यात पर निर्णय एक स्वतंत्र एजेंसी द्वारा लिया जाए जिसमें किसानों का पर्याप्त प्रतिनिधित्व हो तथा बीमा कंपनियों को लाभ पहुंचाने वाली प्रधानमंत्री फ़सल बीमा योजना को अब किसानों के हितों और चिंताओं को पूरा करने के लिए पुनर्गठित किया जाए। उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस किसान संगठनों की इन और अन्य सभी मांगों का पूरी तरह से समर्थन करती है।’’

यह भी पढ़ें: डॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि पर सीएम फडणवीस समेत इन नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Updated 14:21 IST, December 6th 2024