पब्लिश्ड 17:26 IST, January 11th 2025
Delhi Elections: हमने गरीबों के घर बनाए केजरीवाल ने खुद के लिए शीशमहल, दिल्ली के लिए आपदा बनी AAP- अमित शाह
Delhi Elections: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी पर करारा प्रहार किया।
Delhi Elections: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी पर करारा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि मैं आज यहां आपको यह बताने आया हूं कि आप दिल्ली के मुक्तिदाता बन सकते हैं। 5 फरवरी दिल्ली का आपदा से मुक्ति दिवस है। मैं कहता हूं कि AAP दिल्ली के लिए आपदा बनी है लेकिन अरविंद केजरीवाल AAP के लिए आपदा बन गए हैं क्योंकि केजरीवाल और सिसोदिया जहां भी जाते हैं, दिल्लीवासियों को शराब की बोतलें दिखती हैं।
गहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 5 फरवरी भ्रष्टाचार मुक्ति दिवस है, 5 फरवरी झुग्गियों को गंदगी और गंदे पानी से मुक्ति दिलाने का है, 5 फरवरी असंवेदनशील और झूठ बोलने वाली सरकार से मुक्ति का है।
हमने गरीबों के लिए घर बनाए केजरीवाल ने खुद के लिए शीशमहल- अमित शाह
झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा गृहमंत्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भरी सभा में कहा कि यह मोदी गारंटी है कि एक-एक झुग्गी वालों को पक्का मकान देने का काम भाजपा करेगी। हमने यह करके दिखाया है, हमने गरीब कल्याण के सारे काम 10 साल में धरातल पर किए हैं। हमने साढ़े तीन करोड़ गरीबों को घर दिया, 10 करोड़ से ज्यादा गरीबों को गैस का सिलेंडर दिया, 6 लाख गांव में 2 करोड़ 62 लाख घरों में बिजली दी, 12 करोड़ गरीबों के घर में शौचालय बनाए लेकिन उन्होंने गरीबों के घर से महंगा शौचालय अपने शीशमहल में खुद के लिए बनाया।
बीजेपी के घोषणापत्र मोदी की गारंटी होता है- अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि जब हमारा घोषणापत्र आ जाए, आप देखना, आपके एक-एक दुख दर्द का इलाज हमारे घोषणापत्र में होगा। बीजेपी का घोषणापत्र पत्थर पर लकीर होती है, जो मोदी की गारंटी होती है। बीजेपी का घोषणापत्र आपदा के घोषणापत्र जैसा नहीं होता है। पांच साल झूठ के बाद वोट लेने आएं, ये बीजेपी का संस्कार नहीं है। हम वो ही कहते हैं, जो कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: UP: कन्नौज रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा, निर्माणाधीन लेंटर गिरने से कई मजदूर दबे, 15 को बाहर निकाला गया
अपडेटेड 17:47 IST, January 11th 2025