पब्लिश्ड 18:23 IST, September 11th 2024
लग्जरी कार, बेशुमार सोना और करोड़ों की प्रॉपर्टी... Vinesh Phogat के पास कितनी धन-दौलत? किया खुलासा
कुश्ती से सियासत में आईं भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के पास लग्जरी कार, बेशुमार सोना और करोड़ों रुपए की प्रोपर्टी है। खुद विनेश ने इसका खुलासा किया है।
Vinesh Phogat News: हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Election) को लेकर सियासी सरगर्मी तेज है। चुनाव (Election) को लेकर लगातार राजनीति हलचल देखने को मिल रही है। पार्टियों की ओर से उम्मीदवारों की लिस्ट पे लिस्ट जारी की जा रही है, लेकिन इन सबके बीच सबसे ज्यादा चर्चा जिसकी हो रही है, वो विनेश फोगाट हैं।
कुश्ती से सियासत में आईं भारतीय पहलवान विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) हॉट टॉपिक बनी हुईं हैं। ये स्वभाविक भी है, क्योंकि 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics 2024) में विनेश (Vinesh) के साथ जो हुआ, उसके बाद उन्हें पूरे देश की सहानुभूति मिली। हर जुबां पर सिर्फ विनेश का ही नाम था, क्योंकि उन्हें उनकी जिंदगी का सबसे बड़ा दुख मिला था। दरअसल वो गोल्ड मेडल (Gold Medal) जीतने से महज एक कदम दूर थीं, जबकि उनका सिल्वर मेडल (Silver Medal) तो पक्का था, लेकिन अचानक वजन बढ़ जाने के कारण वो डिसक्वाईफाई हो गईं और पदक से हाथ धोना पड़ा।
कुश्ती से सियासत में एंट्री
विनेश (Vinesh) मेडल न जीत पाने के दुख में कुश्ती से संन्यास की घोषणा कर दी और अब उनकी सियासत में एंट्री हुई है। विनेश (Vinesh) की वजह से इस बार का हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Election) काफी दिलचस्प बन गया है। कुश्ती के अखाड़े में पहलवानों को पछाड़ने के बाद विनेश (Vinesh) अब चुनावी दंगल में राजनीति के धुरंधरों को धूल चटाने निकलीं हैं।
कांग्रेस ने विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) को उनके ससुराल जुलाना से टिकट दिया है। इसको लेकर विनेश (Vinesh) काफी उत्साहित नजर आ रही हैं। इस भारतीय पहलवान ने चुनाव प्रचार तो पहले ही शुरू कर दिया था और अब नामांकन (Nomination) भी दाखिल कर दिया है। इसमें विनेश (Vinesh) ने अपनी धन-दौलत का खुलासा किया है।
विनेश के पास कितनी संपत्ति?
मशहूर पहलवान विनेश फोगाट ( Vinesh Phogat ) ने बुधवार को जींद में कांग्रेस सांसद दीपेंद्र एस हुड्डा की मौजूदगी में आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Vidhan Sabha Election) के लिए अपना नामांकन (Nomination) दाखिल किया। 21 पन्नों के एफिडेविट में विनेश (Vinesh) ने अपनी चल और अचल संपत्ति का सारी जानकारी दी है। बता दें कि विनेश (Vinesh) के पास लग्जरी कार, बेशुमार सोना और करोड़ों की प्रॉपर्टी है। विनेश (Vinesh) ने जो चुनाव कार्यालय में जो नामांकन दाखिल किया है, उसके मुताबिक उनके पास 35 लाख रुपए से ज्यादा कीमत वाली लग्जरी वोल्वो कार है। इसके अलावा उनके पास 35 ग्राम सोना भी है, जिसकी कीमत 224500 लाख रुपए है। वहीं उनके पास 2 करोड़ रुपए की प्रोपर्टी भी है।
ये भी पढ़ें- Vinesh Phogat ने पहली बार ताऊ महावीर फोगाट की नाराजगी पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरे अपने लोग…
अपडेटेड 18:39 IST, September 11th 2024