पब्लिश्ड 12:49 IST, September 11th 2024
Vinesh Phogat के साथ पेरिस ओलंपिक में हुई थी साजिश? पीटी उषा पर फूटा गुस्सा, किया सनसनीखेज दावा
Vinesh Phogat on PT Usha: पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान विनेश फोगाट जब अस्पताल में भर्ती थीं तब IOA चीफ पीटी उषा ने उनके साथ फोटो खिंचवाई थी।
Vinesh Phogat On PT Usha: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 से पहले राजनीति में कदम रखते ही विनेश फोगाट के तेवर बदल गए हैं। जब पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल से पहले उन्हें अधिक वजन के चलते अयोग्य घोषित किया गया था तब उनकी जुबां खामोश और आंखें नम थी, लेकिन कांग्रेस में शामिल होते ही वो लगातार बीजेपी पर हमला बोल रही हैं। अब विनेश फोगाट ने भारतीय ओलंपिक संघ की प्रमुख पीटी उषा पर भी सवाल उठाया है।
दरअसल, पेरिस ओलंपिक 2024 में जब विनेश फोगाट डिसक्वालीफाई हुईं थीं तो वो पूरी तरह से टूट गईं थीं। फाइनल से पहले रातभर उन्होंने कोच के साथ मिलकर वजन घटाने की कोशिश लेकिन सुबह जब वजन तोला गया तो वो 50 किलोग्राम से 100 ग्राम अधिक नीकलीं और इसी वजह से उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। इस सदमे के बाद वो बीमार भी हुईं थीं और तब एक तस्वीर सामने आई थी जिसमें पीटी उषा उनके साथ नजर आई थीं। अब उसी तस्वीर को लेकर विनेश फोगाट ने बड़ा दावा किया है।
विनेश फोगाट का पीटी उषा पर फूटा गुस्सा
पेरिस ओलंपिक 2024 के दौरान विनेश फोगाट जब अस्पताल में भर्ती थीं तब IOA चीफ ने उनके साथ फोटो खिंचवाई थी और इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर किया था। इस तस्वीर को देखकर फैंस ने पीटी उषा की तारीफ भी की थी क्योंकि विनेश के दुख की घड़ी में वो उनके साथ थीं। हालांकि अब पहलवान से नेता बनी विनेश फोगाट ने इस पूरे मामले पर अलग ही दावा किया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार विनेश फोगाट ने कहा, ''मुझे नहीं पता कि वहां मुझे कौन सा समर्थन मिला। पीटी उषा मैम मुझसे मिलने अस्पताल पहुंची थीं, एक फोटो भी क्लिक करवाई थी। जैसा की आपने कहा कि बंद दरवाजे के पीछे राजनीति में बहुत कुछ होता है। ठीक उसी तरह पेरिस ओलंपिक में मेरे साथ राजनीति हुई। इसके कारण मेरा दिल टूटा और मैंने कुश्ती से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया।
विनेश फोगाट का बड़ा आरोप
पीटी उषा के साथ अपनी तस्वीर पर बड़ा दावा करते हुए विनेश फोगाट ने कहा कि बगैर मेरे जानकारी के ये तस्वीर खींची गई और सोशल मीडिया पर शेयर की गई। जब आप अस्पताल के बिस्तर पर हो और आपको नहीं पता है कि बाहर की दुनिया में क्या चल रहा है। आप अपने जीवन के सबसे बुरे दौर से गुजर रहे हैं और उस वक्त आपसे कोई बिना पूछे तस्वीर खींचे और उसे सोशल मीडिया पर शेयर कर दे। ऐसे समर्थन नहीं किया जाता है, वो सिर्फ दिखावे के लिए था।
इसे भी पढ़ें: चाचा की गोद में अगस्त्य... आंखों को पिता की तलाश, हार्दिक के बेटे का ये VIDEO कलेजा चीर देगा!
अपडेटेड 12:49 IST, September 11th 2024