अपडेटेड 10 July 2023 at 23:27 IST
Uttarakhand: अमित शाह के बाद पीएम मोदी से मिले सीएम धामी, जानिए किन मुद्दों पर हुई चर्चा
Uttarakhand UCC Live Updates: उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीती रात गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।
- भारत
- 2 min read

10 July 2023 at 23:27 IST
पीएम मोदी से मिलने पहुंचे धामी
सीएम पुष्कर सिंह धामी पीएम मोदी से मिलने पहुंचे हैं। बीती रात उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी।
10 July 2023 at 23:27 IST
गृह मंत्री से मिलने के बाद धामी का बयान
उत्तराखंड के सीएम ने कहा- 'UCC कमेटी ने 2 लाख 35 हजार लोगों के विचार लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने धार्मिक संगठनों से भी बात की है और इन सब आधारों पर ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है। गृह मंत्री से मुलाकात कर मैंने कांवड़ यात्रा, चारधाम यात्रा आदि के लिए उनका मार्गदर्शन लिया है।'
#WATCH UCC कमेटी ने 2 लाख 35 हज़ार लोगों के विचार लिए हैं। इसके अलावा उन्होंने धार्मिक संगठनों से भी बात की है और इन सब आधारों पर ड्राफ्ट तैयार किया जा रहा है...गृह मंत्री से मुलाकात कर मैंने कांवड़ यात्रा, चारधाम यात्रा आदि के लिए उनका मार्गदर्शन लिया है: उत्तराखंड CM पुष्कर… pic.twitter.com/WFTQgwS8Nk
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 4, 2023
Advertisement
10 July 2023 at 23:27 IST
महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक घटनाक्रम पर धामी का बयान
महाराष्ट्र में चल रहे घटनाक्रम पर सीएम धामी ने कहा- 'पीएम मोदी जो काम कर रहे हैं, उसे देखते हुए हर कोई बीजेपी के साथ जुड़ना चाहेगा।'
10 July 2023 at 23:27 IST
पीएम मोदी से मिलने के बाद धामी का ट्वीट
सीएम धामी ने कहा- 'आज नई दिल्ली में राजनैतिक जगत के "बॉस", विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, सनातन संस्कृति के ध्वजवाहक और हम सभी के मार्गदर्शक देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री
नरेंद्र मोदी जी से भेंट की। इस अवसर पर उन्हें नीम करौली बाबा की प्रतिकृति एवं उत्तराखण्ड में उत्पादित चावल भेंट किया।'
आज नई दिल्ली में राजनैतिक जगत के "बॉस", विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, सनातन संस्कृति के ध्वजवाहक और हम सभी के मार्गदर्शक देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री @narendramodi जी से भेंट की। इस अवसर पर उन्हें बाबा नीब करौरी महाराज की प्रतिकृति एवं उत्तराखण्ड में उत्पादित चावल… pic.twitter.com/0FyxlaDDfN
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) July 4, 2023
Advertisement
10 July 2023 at 23:27 IST
पीएम मोदी के सामने रखी मांग
सीएम धामी ने कहा- 'माननीय प्रधानमंत्री जी से किच्छा-खटीमा रेलवे स्टेशन प्रोजेक्ट (अनुमानित लागत ₹1546 करोड़) एवं ₹ 7000 करोड़ की लागत से हरिद्वार-ऋषिकेश पुनर्विकास महापरियोजना हेतु स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया। गिफ्ट सिटी की तर्ज पर ऊधम सिंह नगर में 3 हजार एकड़ भूमि पर नया शहर बसाने तथा सेंट्रल विस्टा की तर्ज पर PPP मोड में एडमिन सिटी की स्थापना हेतु स्वीकृति प्रदान करने का भी अनुरोध किया। साथ ही इंडस्ट्रियल पार्क हेतु ₹410 करोड़ अवमुक्त किए जाने एवं राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण इन्फ्रा प्रोजेक्ट देहरादून - टिहरी टनल परियोजना तथा पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की परियोजनाओं में तेजी लाने हेतु प्रधानमंत्री जी से आवश्यक दिशा-निर्देश देने हेतु अनुरोध किया।'
10 July 2023 at 23:27 IST
कार्यों के बारे में भी कराया अवगत
सीएम धामी ने कहा- 'प्रधानमंत्री जी को प्रदेश में चल रही कांवड़ यात्रा-2023, श्री बद्रीनाथ धाम - श्री केदारनाथ धाम में गतिमान विभिन्न पुनर्निर्माण परियोजनाओं, सुशासन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों एवं राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के विषय में अवगत कराया। राज्य के विकास से संबंधित समस्त अनुरोधों पर सकारात्मक आश्वासन हेतु यशस्वी प्रधानमंत्री जी का हृदयतल से कोटिशः आभार।'
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 10 July 2023 at 23:27 IST