sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 19:30 IST, January 19th 2025

उत्तराखंड नगर निकाय चुनाव: CM धामी चुनाव प्रचार में उतरे, कांग्रेस की सोच को बताया 'मुगलिया'; 23 जनवरी को होगी वोटिंग

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रिपब्लिक भारत से बात करते हुए कहा- पूरा उत्तराखंड ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने जा रहा है, 25 तारीख को निकाय चुनाव में कमल खिलेगा।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share

Uttarakhand municipal general elections : उत्तराखंड में नगर निकाय के चुनाव 23 जनवरी को होने हैं और 25 जनवरी को परिणाम आना है, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अभी तक ताबड़तोड़ पहाड़ से लेकर मैदान तक 2 दर्जन से भी ज्यादा जनसभा और रोड शो किए हैं। मुख्यमंत्री ने रिपब्लिक भारत से बात करते हुए कहा कि पूरा उत्तराखंड ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने जा रहा है, 25 तारीख को निकाय चुनाव में कमल खिलेगा, इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए  उनकी सोच को मुगलियत सोच करार दिया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 28 जनवरी से उत्तराखंड में राष्ट्रीय खेल होने हैं, जिसके उद्घाटन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड आ रहे हैं। साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जनवरी में इस महीने हम उत्तराखंड में UCC लागू कर देंगे। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि शादय मुख्यमंत्री धामी ने इसकी घोषणा के लिए  26 जनवरी का दिन चुना है। 

उत्तराखंड निकाय चुनाव प्रचार जोरों पर

उत्तराखंड में निकाय चुनाव की तारीख नजदीक है और राजनीतिक सरगर्मी अपने चरम पर है। सभी दलों के प्रत्याशी जोर-शोर से प्रचार में जुटे हुए हैं। बीजेपी के स्टार प्रचारक और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद मैदान में उतरकर पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में तूफानी प्रचार कर रहे हैं।

बनबसा में सीएम धामी का रोड शो 

चंपावत जिले की बनबसा नगर पंचायत में सीएम धामी ने बीजेपी प्रत्याशी रेखा देवी और सभासद उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो किया। भारी संख्या में जनता, व्यापारी और युवाओं ने इस रोड शो में हिस्सा लिया। सीएम धामी ने जनता से अपील की कि ट्रिपल इंजन सरकार चुनने से विकास कार्यों को तीन गुना रफ्तार मिलेगी। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्हें विकास विरोधी करार दिया।

मुक्ता सिंह ने बीजेपी का दामन थामा  

चुनाव के दौरान दल बदल का दौर भी तेज हो गया है। काशीपुर में कांग्रेस से पूर्व मेयर पद की प्रत्याशी रही मुक्ता सिंह ने बीजेपी का दामन थाम लिया, जिससे कांग्रेस को बड़ा झटका लगा। काशीपुर में सीएम धामी ने मेयर प्रत्याशी दीपक बाली और पार्षद उम्मीदवारों के समर्थन में रोड शो और जनसभा की। बड़ी संख्या में जनता और कार्यकर्ताओं ने इसमें भाग लिया।

यह भी पढ़ें : Sambhal Violence: सामने आया अंडरवर्ल्‍ड कनेक्शन... मुल्ला अफरोज गिरफ्तार

अपडेटेड 19:30 IST, January 19th 2025