sb.scorecardresearch

Published 17:24 IST, July 19th 2024

UP: 100 वाले मॉनसून ऑफर पर खिंची तलवार, अखिलेश पर बिफरे केशव मौर्य, बोले- 2027 में 47 पर समेट देंगे

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म एक पोस्ट लिखकर अखिलेश यादव पर जोरदार पलटवार किया है।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
akhilesh-yadav-keshav-prasad-maurya
यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर किया पलटवार | Image: PTI

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश (UP Politics) में इस समय सियासी हलचल तेज है। इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP Supremo Akhilesh Yadav) का मॉनसून ऑफर (Monsoon Offer) भी सुर्खियों में छाया हुआ है। अब यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने अखिलेश यादव के इस मॉनसून ऑफर का जवाब दिया है। उन्होंने नाम लिए बिना ही अखिलेश यादव को जवाब देते हुए कहा कि 2027 में कार्यकर्ताओं और जनता के सहयोग से फिर 47 पर निपटा देंगे।  

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म एक पोस्ट लिखकर अखिलेश यादव पर जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने एक्स पर लिखा,-'मानसून ऑफर को 2027 में 47 पर जनता और कार्यकर्ता फिर समेटेंगे। एक डूबता जहाज और समाप्त होने वाला दल जिसका वर्तमान और भविष्य खतरे में है। वह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख सकता है, परंतु पूर्ण नहीं हो सकता। 2027 में 2017 दोहरायेंगे, फिर कमल की सरकार बनायेंगे।'

मानसून आफर को 2027 में 47 पर जनता और कार्यकर्ता फिर समेटेंगे।
एक डूबता जहाज़ और समाप्त होने वाला दल जिसका वर्तमान और भविष्य ख़तरे में है।
वह मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख सकता है,
परंतु पूर्ण नहीं हो सकता।

2027 में 2017 दोहरायेंगे,
फिर कमल की सरकार बनायेंगे।

— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) July 19, 2024

अखिलेश यादव ने कसा था तंज

आपको बता दें कि इसके पहले उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी में चल रही आंतरिक कलह पर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने तंज कसते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट के आधिकारिक एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा था,-'मानसून ऑफर, सौ लाओ, सरकार बनाओ!' हालांकि अखिलेश यादव ने अपनी पोस्ट में किसी का नाम नहीं लिया था लेकिन इस पोस्ट को देखकर ये हर कोई समझ रहा था कि ये ऑफर अखिलेश यादव किसके लिए दे रहे हैं। ये कोई पहला मौका नहीं है जब अखिलेश यादव ने बीजेपी नेता केशव प्रसाद मौर्य के लिए इशारों इशारों में ऑफर की बात कर रहे हों।

 

मानसून ऑफ़र: सौ लाओ, सरकार बनाओ!

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 18, 2024

UP BJP में लोकसभा चुनाव के बाद से मचा है घमासान

यूपी चुनाव से पहले भी वो ये खुले तौर पर कह चुके हैं कि केशव प्रसाद मौर्य 100 विधायक तोड़कर लाएं और डिप्टी सीएम बनें। इस बार लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से बीजेपी की बहुत कम सीटें आईं हैं जिसके बाद से पार्टी में लगातार खींचतान मची हुई है। उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से बीजेपी को सिर्फ 33 सीटें ही मिली जिसके बाद पार्टी ने समीक्षा बैठक बुलाई जिसमें हार को लेकर मंथन किया गया। वहीं विपक्ष अब बीजेपी में मचे इस आंतरिक घमासान को देखकर हर दिन नई नई बयानबाजी कर रहा है। 

यह भी पढ़ेंः CM योगी के नेमप्लेट वाले फैसले पर सियासत, विपक्ष ने बताया अव्यावहारिक
 

Updated 19:16 IST, July 19th 2024