sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 20:04 IST, September 20th 2024

तिरुपति लड्डू विवाद: केंद्रीय मंत्री बिट्टू बोले-'आस्था को ठेस न पहुंचे', घी में मिलावट की जांच शुरू

तिरुपति के वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में प्रसादम के रूप में दिए जाने वाले प्रसिद्ध लड्डुओं में घी में मिलावट और पशुओं की चर्बी मिलने के विवाद ने तूल पकड़ लिया है।

Reported by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
Union Minister Ravneet Singh Bittu
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू | Image: PTI / Instagram
Advertisement

Tirupati Laddu Controversy: तिरुपति के श्री वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर में प्रसादम के रूप में दिए जाने वाले प्रसिद्ध लड्डुओं में घी में मिलावट और पशुओं की चर्बी मिलने के विवाद ने तूल पकड़ लिया है। इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा, 'यह एक आस्था से जुड़ा मामला है और कोई भी ऐसा बयान नहीं दिया जाना चाहिए जिससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे, स्वास्थ्य मंत्री ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं, जिसका स्वागत करना चाहिए।'

मंदिर प्रबंधन की जिम्मेदारी संभालने वाली तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने कहा कि मंदिर निकाय को घी आपूर्ति करने वालों ने आंतरिक मिलावट जांच सुविधा की कमी का फायदा उठाया और बाहरी सुविधाओं का भी उपयोग नहीं किया। टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी जे श्यामल राव ने बताया कि प्रयोगशाला परीक्षणों में चयनित नमूनों में पशुओं की चर्बी की मौजूदगी का पता चला है।

ठेकेदार पर सख्त कार्रवाई

टीटीडी के अधिकारी जे श्यामल राव ने बताया कि जांच के बाद घी आपूर्ति करने वाले ठेकेदार को काली सूची में डाल दिया गया है और उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि कानूनी प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी।

घी की आपूर्ति करने वाली कंपनी ने ये कहा

इस बीच, घी की आपूर्ति करने वाली कंपनी ‘आर डेरी’ ने कहा कि उनके घी के नमूनों की गुणवत्ता प्रमाणित है। कंपनी के प्रवक्ताओं ने बताया कि उन्होंने तिरुमाला मंदिर को जून और जुलाई माह में घी की आपूर्ति की थी और घी की आपूर्ति विधिवत मान्यता प्राप्त प्रयोगशाला की रिपोर्ट के साथ की गई थी। कंपनी का दावा है कि उनके उत्पाद की गुणवत्ता हर जगह प्रमाणित है।

केंद्रीय मंत्री ने संयम बरतने की अपील की 

केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा कि आस्था से जुड़े इस मामले में कोई ऐसी कार्रवाई नहीं होनी चाहिए जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे। उन्होंने जांच का स्वागत करते हुए लोगों से संयम बरतने की अपील की है।

यह भी पढ़ें:  बहराइच में खूनी लंगड़ा भेड़िए से थर-थर कांप रहे लोग, फिर दिखा 4 का झुंड, प्लान से फंसेगा 'सरदार'?

यह भी पढ़ें:  राहुल गांधी के बयान के खिलाफ सिखों का फूटा गुस्सा, सड़क पर उतरे; फूंका पुतला, लगाए ये गंभीर आरोप

20:02 IST, September 20th 2024