पब्लिश्ड 07:45 IST, August 6th 2024
'जो पूछते हैं राम राज्य क्यों उन्हें...', बांग्लादेश में तख्तापलट पर ये क्या बोल गईं कंगना रनौत?
लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने ‘हिंदू राष्ट्र’ पर सवाल उठाने वालों की आलोचना की। साथ ही दावा किया कि मुस्लिम देश ‘मुसलमानों के लिए भी’ सुरक्षित नहीं हैं।
Kangana Ranaut on Bangladesh: भारत का पड़ोसी देश बांग्लादेश हिंसा की आग में सुलग रहा है। महीनेभर से चले आ रहे आरक्षण विरोधी प्रदर्शन के बाद सोमवार (5 अगस्त) को माहौल उग्र हो गया। हालात इतने बेकाबू हुए कि शेख हसीना को पड़ोसी देश के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा तक देना पड़ गया। इतना ही नहीं उन्हें देश छोड़कर भी भागना पड़ा। अब बांग्लादेश में तख्तापलट होने के बाद देश-विदेश से प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इस बीच लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने भारत में शेख हसीना की सुरक्षा को लेकर सराहना की। साथ ही भाजपा सांसद ने ‘हिंदू राष्ट्र’ पर सवाल उठाने वालों की भी आलोचना की।
हिंसा की आग में सुलग रहे पड़ोसी मुल्क को छोड़कर शेख हसीना फिलहाल भारत में ठहरी हुई हैं। शेख हसीना बीते दिन (5 अगस्त) ढाका से अगरतला होते हुए गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पहुंची। फिलहाल वो हिंडन के सेफ हाउस में रुकी हुई हैं। इस बीच कंगना रनौत ने दावा किया है कि मुस्लिम देश ‘मुसलमानों के लिए भी’ सुरक्षित नहीं हैं।
‘हिंदू राष्ट्र’ पर सवाल उठाने वालों को क्या बोलीं कंगना?
कंगना रनौत ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा- ‘भारत हमारे आस-पास के सभी इस्लामी गणराज्यों की मूल जन्मभूमि है। हम सम्मानित और खुश हैं कि बांग्लादेश की माननीय (पूर्व) प्रधानमंत्री भारत में सुरक्षित महसूस करती हैं, लेकिन वे सभी जो भारत में रहते हैं और पूछते रहते हैं कि हिंदू राष्ट्र क्यों? राम राज्य क्यों? खैर, यह स्पष्ट है कि क्यों’
कंगना रनौत ने आगे लिखा- 'मुस्लिम देशों में कोई भी सुरक्षित नहीं है, खुद मुसलमान भी नहीं। अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश और ब्रिटेन में जो कुछ भी हो रहा है वह दुर्भाग्यपूर्ण है।'हम भाग्यशाली हैं कि हम राम राज्य में रह रहे हैं।'
अचानक कैसे बिगड़े बांग्लादेश में हालात?
बता दें कि बांग्लादेश बीते कई दिनों से नौकरी में आरक्षण खत्म करने की मांग को लेकर हिंसा की आग में झुलस रहा है। सोमवार (5 अगस्त) को मीरपुर से छात्रों के साथ हजारों लोगों ने ढाका के लिए एक मार्च शुरू किया। यहां इस दौरान देखते-देखते ही हालात बिगड़ गए। प्रदर्शनकारियों ने राजधानी ढाका में प्रधानमंत्री आवास पर कब्जा कर लिया। जब भीड़ पीएम आवास के अंदर घुसी तो शेख हसीना वहीं मौजूद थीं। इसके बाद उन्हें आनन फानन में एयरलिफ्ट किया गया।
यह भी पढ़ें: संसद पर कब्जा, जगह-जगह आगजनी, हिंसा का आग में झुलसा बांग्लादेश, हालात काबू में करने उतरी सेना; VIDEO
अपडेटेड 08:00 IST, August 6th 2024