sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 18:35 IST, August 31st 2024

डरते क्यों हो, खुलकर बोलो किसने तोड़ी पार्टी और किसने छीने बंगले? चिराग पासवान पर भड़के तेजस्वी यादव

बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने चिराग पासवान पर भड़कते हुए कहा कि डरते क्यों हो, खुलकर बोलो किसने तोड़ी पार्टी और किसने छीने बंगले?

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
chirag paswan and tejashwi yadav
चिराग पासवान और तेजस्वी यादव | Image: Facebook

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के मुखिया चिराग पासवान पर पलटवार किया है। दरअसल, बीते दिन चिराग पासवान ने राजद नेता तेजस्वी यादव को जाति जनगणना को लेकर घेरा था। तेजस्वी यादव ने कहा कि 2005 में भी लोजपा टूटी थी तो क्या विपक्ष ने तुड़वाने का काम किया?

तेजस्वी यादव ने कहा, "2005 में भी लोजपा टूटी थी तो क्या विपक्ष ने तुड़वाने का काम किया था? चाचा-भतीजे में क्या विपक्ष के लोगों ने फूट डालने का काम किया? चाचा जी को मंत्री बनाया, क्या विपक्ष के लोगों ने मंत्री बनाया और भतीजे को नाराज कराया?"

दम है तो खुलकर बोलो...: तेजस्वी यादव

उन्होंने कहा कि रामविलास पासवान मजबूत नेता थे। वो किसी से डरते नहीं थे, किसी की चमचागिरि नहीं करते थे। जिन लोगों ने उनकी पार्टी, विधायकों, सांसदों को तोड़ा, क्या हम लोगों ने तुड़वाया? दम है तो खुलकर बोलो किसने तुम्हारी पार्टी तोड़ी, किसने तुम्हारे बंगले को छीना, ये खुलकर बताना चाहिए, डरते क्यों हैं इसमें?

रेलवे को लेकर तेजस्वी का केंद्र पर हमला

रेलवे को लेकर केंद्र सरकार को घेरते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, "रेलवे का निजीकरण किया जा रहा है। लालू यादव जब रेल मंत्री थे तब उन्होंने गरीबों के लिए काम किया था। हर बजट में वे रेलवे का किराया कम करते थे, जो गरीब AC में यात्रा नहीं कर पाते थे उनके लिए उन्होंने गरीब रथ जैसी ट्रेन शुरू की, लेकिन अब प्रधानमंत्री ने ऐसी स्थिति कर दी है कि ट्रेन समय पर चले या न चले लेकिन समय पर रेल हादसा जरूर हो जाता है।"

तेजस्वी के बयान पर शहजाद का पलटवार

तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, "...तेजस्वी यादव कहते हैं कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा 'चाइनीज वर्जन' हैं... तेजस्वी यादव में क्या सैम पित्रोदा की आत्मा घुस गई है?... यह INDI गठबंधन का ही चरित्र है कि संविधान का सम्मान न करना और हर व्यक्ति का अपमान करना... राहुल गांधी ने तो अपनी भारत जोड़ो यात्रा पार्ट 2 उत्तर पूर्व से ही शुरू की थी। वे(राहुल गांधी) बताएं कि क्या यह भारत को जोड़ने वाला बयान है?... कांग्रेस के नेता क्या बताएंगे। कांग्रेस के नेता तो वो हैं जिन्होंने 60-70 के दशक में उत्तर पूर्व भारत में बम गिराए थे... इस पर राहुल गांधी और गौरव गोगोई बताएं कि वे(कांग्रेस) कब राजद से रिश्ता तोड़ेंगे और कब INDI गठबंधन उनसे अलग होगा?"

इसे भी पढ़ें: Kolkata Rape-Murder Case: TMC पर बरसे गिरिराज सिंह, बोले- 'राजनीतिक कलाबाजी की माहिर हैं ममता'

अपडेटेड 18:35 IST, August 31st 2024