Published 12:40 IST, March 5th 2024
CM स्टालिन के समर्थकों ने प्राइड ऑफ तमिलनाडु की जगह लगाया ब्राइड ऑफ तमिलनाडु का पोस्टर, Video वायरल
Tamilnadu के मुख्यमंत्री MK Stalin का एक पोस्टर वायरल हो रहा है, जिसमें DMK नेताओं की तस्वीर के साथ Pride of Tamilnadu की जगह Bride of Tamilnadu लिखा है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन का एक पोस्टर वायरल हो रहा है, जिसमें प्राइड ऑफ तमिलनाडु की जगह ब्राइड ऑफ तमिलनाडु लिखा है। अब इस पोस्टर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इससे पहले भी तमिलनाडु सरकार का एक पोस्टर वायरल हुआ था, जिसमें इसरो के रॉकेट पर चीन का झंडा लगा था। इसे लेकर पीएम मोदी ने तमिलनाडु अपनी यात्रा के दौरान मंच से डीएमके सरकार को घेरा था। ब्राइड वाले पोस्टर में DMK के अन्य नेता भी नजर आ रहे हैं।
डीएमके सरकार ने इसरो के रॉकेट पर चीन का झंडा लगाकर एक विज्ञापन जारी किया। इसे लेकर भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्टालिन सरकार को जोरदार लताड़ लगाई है। बीते दिन पीएम मोदी तमिलनाडु के दौरे पर थे। पीएम मोदी ने अपने दौरे पर तमिलनाडु को करोड़ों की सौगात भी दी। ध्यान देने वाली बात ये है कि इस विज्ञापन इसरो का रॉकेट और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन के साथ पीएम मोदी की तस्वीर भी लगी हुई है। अब इसे लेकर पीएम मोदी जमकर गरजे।
पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार को घेरा
पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार को घेरते हुए कहा कि ''डीएमके काम नहीं करती और झूठा क्रेडिट लेती है। वे हमारी योजनाओं पर अपना स्टिकर चिपका देते हैं, लेकिन अब उन्होंने हद पार कर दी है। उन्होंने इसरो लॉन्चपैड का क्रेडिट लेने के लिए चीन का स्टिकर चिपका दिया।''
अंतरिक्ष में भारत की प्रगति स्टालिन सरकार को हजम नहीं: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, "वे अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की प्रगति को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं। वे अंतरिक्ष की दुनिया में भारत की सफलता को दुनिया के सामने पेश नहीं करना चाहते हैं। उन्होंने हमारे वैज्ञानिकों और हमारे अंतरिक्ष क्षेत्र का अपमान किया है। अब समय आ गया है कि डीएमके को उसके कर्मों की सजा मिले।"
Updated 14:08 IST, March 5th 2024