sb.scorecardresearch

Published 22:14 IST, September 28th 2024

तमिलनाडु: CM एम के स्टालिन ने बेटे उदयनिधि को नियुक्त किया डिप्टी सीएम, 29 सितंबर को होगा शपथ ग्रहण

तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन को तमिलनाडु का उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
Stalin
Udhayanidhi Stalin with Tamil Nadu CM MK Stalin | Image: PTI file

BREAKING: तमिलनाडु की राजनीति से बड़ी खबर सामने आ रही है। तमिलनाडु के मंत्री उदयनिधि स्टालिन (Udayanidhi Stalin) को तमिलनाडु का उपमुख्यमंत्री नियुक्त किया गया है। उदयनिधि स्टालिन का शपथ ग्रहण समारोह 29 सितंबर को दोपहर 3.30 बजे चेन्नई के राजभवन में होगा।

तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने वी सेंथिलबालाजी, डॉ गोवी चेझियान, आर राजेंद्रन और एसएम नासर को मंत्रिपरिषद में शामिल करने की सिफारिश की है। राज्यपाल ने सिफारिशों को मंजूरी दे दी है। मनोनीत मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह 29 सितंबर को दोपहर 3.30 बजे राजभवन में होगा।

उदयनिधि स्टालिन को तमिलनाडु का डिप्टी सीएम नियुक्त किया

राजभवन ने की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि तमिलनाडु के माननीय मुख्यमंत्री ने तमिलनाडु के माननीय राज्यपाल से युवा कल्याण और खेल विकास मंत्री थिरु उदयनिधि स्टालिन को उनके मौजूदा विभागों के अलावा योजना और विकास विभाग आवंटित करने और उपमुख्यमंत्री के रूप में नामित करने की सिफारिश की है। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने थिरु वी. सेंथिलबालाजी, डॉ. गोवि. चेझियान, थिरु आर. राजेंद्रन और थिरु एस.एम. नासर को मंत्रिपरिषद में शामिल करने की सिफारिश की है। राज्यपाल ने सिफारिशों को मंजूरी दे दी है।

इन मंत्रियों की हुई मंत्रिमंडल से छुट्टी

राज्यपाल ने दूध एवं डेयरी विकास मंत्री थिरु टी. मनो थंगराज, अल्पसंख्यक कल्याण एवं अनिवासी तमिल कल्याण मंत्री थिरु गिंगी, के.एस. मस्थान तथा पर्यटन मंत्री थिरु के. रामचंद्रन को मंत्रिपरिषद से हटाने की मुख्यमंत्री की सिफारिश को भी मंजूरी दे दी है।

बीजेपी ने इंडी गठबंधन पर उठाए सवाल

बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने उदयनिधि स्टालिन को उपमुख्यमंत्री नियुक्त किए जाने पर इंडी गठबंधन पर निशाना साधा है। पूनावाला ने कहा कि उदयनिधि स्टालिन बनेंगे उपमुख्यमंत्री, मतलब एक और सन का 'राइस' होने वाला है तमिलनाडु की पॉलिटिक्स में। पहले करुणानिधि फिर स्टालिन और अब स्टालिन के बाद उदयनिधि, यह पूरे इंडी अलाइंस का चक्कर है। इंडी अलाइंस में दो ही पिलर हैं, एक है परिवार, दूसरा है भ्रष्टाचार। भ्रष्टाचार करने वाले लोगों को ले लो और परिवार को आगे बढ़ाने के लिए परिवार को ही मौका देते रहो। इसलिए लालू यादव चाहते हैं कि तेजस्वी का उदय हो, स्टालिन चाहते हैं उदयनिधि का उदय हो, सोनिया गांधी चाहती हैं राहुल का उदय हो, शरद पवार चाहते हैं सुप्रिया सुले का उदय हो, यही इनके गठबंधन का चरित्र है। देश के बेटे-बेटियों के उदय पर इनका कोई फोकस नहीं है उनके बारे में सिर्फ मोदी जी सोचते हैं।

इसे भी पढ़ें: 'ईरान में ऐसी कोई जगह नहीं जहां इजरायल ना पहुंच सके': PM नेतन्याह

Updated 22:36 IST, September 28th 2024