sb.scorecardresearch

Published 18:01 IST, October 15th 2024

हरियाणा में 17 अक्टूबर को होगा नई सरकार का शपथ ग्रहण, PM मोदी सहित कई राज्यों के CM रहेंगे मौजूद

हरियाणा में नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख सामने आ गई है। 17 अक्टूबर को भगवान वाल्मिकी की जयंती के दिन हरियाणा में शपथ ग्रहण समारोह होगा।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
PM Modi & Nayab Singh Saini
PM Modi & Nayab Singh Saini | Image: PTI

हरियाणा में नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख सामने आ गई है। 17 अक्टूबर को भगवान बाल्मिकी की जयंती के दिन हरियाणा में शपथ ग्रहण समारोह होगा। कल सुबह विधायक दल की बैठक में मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया जाएगा। बैठक में गृहमंत्री अमित शाह बतौर पर्यवेक्षक शामिल होंगे।

मंगलवार को (15-10-2024) हरियाणा निवास में बीजेपी की अहम बैठक के बाद प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने बताया कि वरिष्ठ नेताओं के साथ भगवान बाल्मिकी की जयंती के शुभ दिन 17 अक्टूबर को शपथ ग्रहण समारोह होगा। पीएम नरेंद्र मोदी और अनेक प्रांतों के मुख्यमंत्री भी शामिल होंगे।

कल बीजेपी विधायक दल की बैठक- मोहन लाल बडोली

उन्होंने कहा कि 1966 के बाद 10 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने के बाद बीजेपी ने हैट्रिक लगाने का काम किया है। शपथ ग्रहण की अग्रिम तैयारियों को लेकर बैठक हुई है। कल अमित शाह पर्यवेक्षक के तौर पर बीजेपी विधायक दल की बैठक में शामिल होगे। जिसका 10 बजे का निमंत्रण सभी नवनिर्वाचित विधायकों को दिया है। कल विधायक दल के नेता का चुनाव होगा।

विपक्ष के नेताओं को भी शपथ ग्रहण में निमंत्रण- मोहन लाल बडोली

मोहन लाल बडोली ने बताया कि शपथ ग्रहण समारोह में विपक्ष के नेताओं, लखपति दीदी आदि को भी निमंत्रण दिया है। गैर राजनीतिक लोग जो समाज की सेवा करते है उन्हें भी निमंत्रण दिया है। उपमुख्यमंत्री बनाना है या नहीं यह हमारा संसदीय बोर्ड तय करेगा।

17 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह होगा- नायब सिंह सैनी

हरियाणा के कार्यवाहक मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि हरियाणा के लोगों का मैं दिल से धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने तीसरी बार PM मोदी की नीतियों पर भरोसा जताया है। हमारे केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त हुए हैं, कल विधायक दल की बैठक होगी और बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा। 17 तारीख को शपथ ग्रहण समारोह होगा, इसमें प्रधानमंत्री मोदी, NDA के तमाम नेता आएंगे। बहुत भव्य समारोह होगा।

इसे भी पढ़ें: मस्‍तान, लाला, इब्राहिम और फिर 20 सालों की खामोशी...

Updated 18:01 IST, October 15th 2024