sb.scorecardresearch

Published 17:34 IST, May 14th 2024

'केजरीवाल के घर में अपराध हुआ...', स्वाति मालीवाल मामले में दिल्ली CM पर भड़के कपिल मिश्रा

Delhi News: स्वाती मालीवाल से मारपीट पर बड़ा खुलासा हुआ, जिसके बाद कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Kunal Verma
Follow: Google News Icon
  • share

Delhi News: स्वाती मालीवाल से मारपीट पर बड़ा खुलासा हुआ, जिसके बाद कपिल मिश्रा ने अरविंद केजरीवाल पर हमला बोला है। कपिल मिश्रा ने कहा कि स्वाति मालीवाल को CM हाउस में पीटा गया, संजय सिंह ने मान लिया है।

क्या बोले कपिल मिश्रा?

कपिल मिश्रा ने कहा- 'संजय सिंह ने मान लिया कि राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल को CM हाउस में पीटा गया। केजरीवाल ने 31 घंटे तक इस मामले को दबाया। AAP का ये कहना कि केजरीवाल एक्शन लेंगे। ये बात ही फ्रॉड है। केजरीवाल कौन होते हैं एक्शन लेने वाले। एक्शन पुलिस लेगी। केजरीवाल के घर में अपराध हुआ। खुद स्वाति मालीवाल के मुताबिक अपराध केजरीवाल के कहने पर हुआ। अब एक्शन भी केजरीवाल लेंगे। केजरीवाल स्वाति को पिटवाने और अपराध को दबाने के दोषी हैं। 31 घंटे तक पुलिस को नहीं बताने के दोषी हैं।'

संजय सिंह ने दिया ये बयान

AAP नेता संजय सिंह ने कहा- 'कल सुबह अरविंद केजरीवाल से मिलने स्वाति मालीवाल पंहुची थीं। वे ड्रॉइिंग रूम में इंतजार कर रही थीं। विभव कुमार ने उनके साथ बदतमीजी की है। अरविंद केजरीवाल इस पर सख्त कार्रवाई करेंगे। पार्टी ऐसे लोगों का समर्थन नहीं करती है। मुख्यमंत्री ने गंभीरता से इस घटना को लिया है। इस पूरे मामले की जानकारी स्वाति मालीवाल  ने 112 नंबर पर पुलिस को भी दी। यह मामला संज्ञान में लिया गया है और इस पर कार्रवाई करेंगे।'

ये भी पढ़ेंः '...मां को जिंदगी भर रोते रहने के लिए मजबूर कर दिया', झारखंड में नक्सलवाद के खिलाफ जमकर बरसे PM मोदी

Updated 18:45 IST, May 14th 2024