sb.scorecardresearch

Published 10:40 IST, May 18th 2024

स्वाति मालीवाल के खिलाफ CM केजरीवाल के खासमखास PA बिभव कुमार ने दर्ज कराई FIR, लगाए गंभीर आरोप

स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार ने अब शिकायत दर्ज कराई है।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
Swati Maliwal Bibhav Kumar
स्वाति मालीवाल के खिलाफ बिभव कुमार ने की शिकायत | Image: PTI/ANI

स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार ने अब शिकायत दर्ज कराई है। विभव कुमार ने स्वाति मालीवाल के खिलाफ दायर FIR में कई गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं दूसरी तरफ स्वाति का मेडिकल रिपोर्ट भी सामने आ गया है, जिसमें कई जगह चोट की पुष्टि की गई।

सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन के SHO को केजरीवाल के पीएम बिभव ने एक ई-मेल के माध्यम से FIR दर्ज करने के लिए कॉपी भी। FIR में विभव कुमार ने आरोप लगाया, "स्वाती मालीवाल ने सीएम हाउस में एंट्री पाने के लिए अपॉइंटमेंट लेने के झूठे दावे किए और जबरन और अवैध रूप से परिसर में प्रवेश किया" और मौखिक रूप से उन्हें गाली देते हुए कहा, "तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई एक सांसद को रोकने की। तुम्हारी औकात क्या है?"

'मैं तुझे देख लूंगी... मैं तुझे ऐसे झूठे केस में फंसाऊंगी…'

आप सांसद पर आरोप लगाते हुए बिभव कुमार ने मेल में लिखा "मैं तुझे देख लूंगी... मैं तुझे ऐसे झूठे केस में फंसाऊंगी कि तुझे जिंदगी भर जेल में डाल दूंगी और जिंदगी भर वहीं सड़ेगा।" स्वाति मालीवाल ने सहयोगी को धमकी दी।

5 दिनों के बाद बिभव ने क्यों की शिकायत?

बता दें, बिभव कुमार का ये मेल घटना के 5 दिनों बाद आया है। घटना 13 मई की सुबह 10 बजे के करीब की है। 13 मई से चुप्पी साधने के बाद आप की ओर से पहले सांसद संजय सिंह ने मारपीट की पुष्टि की। इसके बाद उन्होंने आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले में यू-टर्न ले लिया। बिभव कुमार ने घटनाओं के कथित अनुक्रम पर अपना पक्ष भी दिया और बताया कि कैसे सुरक्षा अधिकारियों को हस्तक्षेप करने के लिए बुलाया गया था, और बार-बार अनुरोध के बाद, सांसद मालीवाल आखिरकार सुबह 9:35 बजे के आसपास सीएम हाउस के परिसर से चली गईं। सीएम केजरीवाल के अलावा पूरी आम आदमी पार्टी ने 72 घंटों तक चुप्पी साधी रखी और फिर लखनऊ में पीए बिभव के साथ नजर आए। मामला जैसे-जैसे तूल पकड़ने लगा, उसके बाद केजरीवाल सरकार में मंत्री आतिशी ने स्वाति मालीवाल को ही दोषी करार दे दिया। 

वहीं पुलिस को भेजे गए ई-मेल में उन्होंने लिखा, “यह आपके ध्यान में लाना है कि 13.05.2024 की सुबह स्वाति मालीवाल (पुत्री सुश्री संगीता मालीवाल निवासी फ्लैट बी3, टावर ए2, एमपी फ्लैट टावर, टाइप 7) सीपीडब्ल्यूडी फ्लैट्स डीडीयू मार्ग, नई दिल्ली) 6 फ्लैगस्टाफ रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास में जबरदस्ती और अनधिकृत रूप से प्रवेश कर गईं। उन्होंने न केवल सीएम आवास की सुरक्षा में सेंध लगाई, हंगामा किया और शिकायतकर्ता के साथ मारपीट की; वह अब अधोहस्ताक्षरी शिकायतकर्ता को झूठा फंसाने की कोशिश कर रही है ताकि उस पर अनुचित दबाव बनाया जा सके।”

इसे भी पढ़ें: 'स्वाति मालीवाल को मोहरे की तरह किया इस्तेमाल', AAP नेता आतिशी का BJP पर बड़ा आरोप

Updated 12:47 IST, May 18th 2024