Published 07:51 IST, May 19th 2024
विभव कुमार को सीएम हाउस लेकर जा सकती है दिल्ली पुलिस, फिर से रिक्रिएट होगा सीन
विभव कुमार को कोर्ट ने 5 दिनों की दिल्ली पुलिस कस्टडी में भेजा है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि आज उन्हें सीएम हाउस लेकर जाया जा सकता है।
स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट के मामले में विभव कुमार को कोर्ट ने 5 दिनों की दिल्ली पुलिस कस्टडी में भेजा है। सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि आज उन्हें सीएम हाउस लेकर जाया जा सकता है। इसके अलावा पुलिस विभव से ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर वो क्राइम सीन वाली जगह पर क्या करने के लिए गए थे, वो भी तब जब एक दिन पहले पुलिस ने स्वाति मालीवाल के साथ सीन को रीक्रिएट किया।
पुलिस के मुताबिक क्राइम सीन यानी सीएम हाउस पर 13 मई की घटना को लेकर कई अहम सुराग हो सकते हैं। वहीं विभव कुमार उस वक्त क्राइम सीन पर गए, जब एक दिन पहले ही पुलिस ने FSL की टीम और स्वाति मालीवाल के साथ क्राइम सीन को रीक्रिएट किया था और CCTV सीज किया था।
मुंबई में विभव ने फोन को किया फॉर्मेट
बता दें, पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद विभव को तीस हजारी कोर्ट में पेश किया। स्वाति मालीवाल मारपीट मामले में तीस हजारी कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया। विभव कुमार को 5 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। दिल्ली पुलिस ने कोर्ट के सामने कहा था कि फोन को मुंबई में फॉर्मेट किया गया है। फोन फॉर्मेट करने से पहले डाटा का क्लोन किया जाता है, हमको विभव को मुंबई लेकर जाना है, जहां इसने फोन फॉर्मेट किया था। उसे निजी तौर पर वहां ले जाए बिना जांच किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा जा सकता है।
दिल्ली पुलिस ने ये भी कहा कि अभी तक हमको फोन का पासवर्ड नहीं दिया है, इसलिए मोबाइल ओपन करने के लिए एक्सपर्ट को देना होगा, बिना उसकी मौजूदगी के यह संभव नहीं है। दिल्ली पुलिस ने कहा कि महिला सांसद को पीटने की क्या वजह थी, यह पता लगाने के लिए भी हिरासत में पूछताछ की जरूरत है। इसके लिए विभव की सात दिनों की हिरासत जरूरी है, क्योंकि अन्य साक्ष्य के बारे में भी पूछताछ करनी है। हालांकि, कोर्ट ने विभव की 5 दिनों की कस्टडी पुलिस को दी है।
इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: आगरा के जूता कारोबारी पर IT का छापा, 40 करोड़ से अधिक कैश मिला; मशीनों से हो रही गिनती
Updated 08:15 IST, May 19th 2024