sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 20:21 IST, December 2nd 2024

बांग्लादेश को शुभेंदु अधिकारी की धमकी, कहा- हिंदुओं पर हमले नहीं रुके तो पूरी तरह बंद होगा निर्यात

शुभेंदु अधिकारी ने बांग्लादेश को धमकी देते हुए कहा कि अगर हिंदुओं पर हमले नहीं रुके, तो सड़क मार्ग के जरिये बांग्लादेश को किये जाने वाला निर्यात बंद हो जाएगा।

Follow: Google News Icon
  • share
Suvendu Adhikari
Suvendu Adhikari | Image: ANI
Advertisement

पेट्रापोल (बंगाल), दो दिसंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने सोमवार को बांग्लादेश में मुहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार को धमकी दी कि यदि पड़ोसी देश अल्पसंख्यक हिंदुओं और उनके संस्थानों पर लगातार जारी हमलों को रोकने में विफल रहा तो राज्य से सड़क मार्ग के जरिये बांग्लादेश को किये जाने वाले ‘निर्यात’ पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

उत्तर 24 परगना जिले में पेट्रापोल अंतरराष्ट्रीय भूमि सीमा पर भिक्षुओं के एक अराजनीतिक संगठन, अखिल भारतीय संत समिति द्वारा आयोजित एक विरोध बैठक में शुभेंदु ने घोषणा की कि ‘बांग्लादेश के लिए व्यापार प्रतिबंधों को चरणबद्ध तरीके से कड़ा किया जाएगा, जिससे भारत से बांग्लादेश में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति की व्यवस्था चरमरा जाएगी। इस बैठक में अधिकारी ने जिले के कई अन्य भाजपा नेताओं के साथ भाग लिया।

व्यापार 24 घंटे रहा बंद

पड़ोसी देश में भारतीयों और अल्पसंख्यक हिंदुओं के कथित उत्पीड़न के विरोध में पेट्रापोल सीमा पर वस्तुओं का व्यापार सोमवार सुबह छह बजे से 24 घंटे के लिए निलंबित रहा। सीमा पर व्यापारियों ने व्यापार बंद करने के आह्वान का जवाब दिया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व मुख्य रूप से बंगीय हिंदू समिति नामक संगठन ने किया। व्यापारियों ने कारोबार बंद करने के प्रदर्शनकारियों के आह्वान पर अपनी प्रतिक्रिया दी। अधिकारी ने कहा, ‘‘व्यापार पर 24 घंटे का निलंबन सिर्फ इस बात का एक ट्रेलर (बानगी) है कि आगे क्या होने वाला है।’’

'हमले नहीं रुके तो…'

उन्होंने कहा, ‘‘अगर अगले हफ्ते तक हिंदुओं और उनके धार्मिक प्रतिष्ठानों पर हमले नहीं रुके तो हम पांच दिन का व्यापार प्रतिबंध लगा देंगे। अगले साल की शुरुआत के बाद हम अनिश्चित काल के लिए व्यापार बंद कर देंगे, हम देखेंगे कि वहां के लोग हमारे आलू और प्याज के बिना कैसे रहते हैं।’’

‘इस्कॉन’ से जुड़े पूर्व संत चिन्मय कृष्ण दास की रिहाई और हिंदू अल्पसंख्यकों और उनके संस्थानों पर हमलों और उत्पीड़न को तत्काल रोकने की मांग को लेकर यह विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया था।

ये भी पढ़ें: The Sabarmati Report: 'गोधरा कांड' पर बनी फिल्म देखने के बाद PM मोदी की पहली प्रतिक्रिया आई सामने

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 20:21 IST, December 2nd 2024