sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 15:20 IST, October 15th 2024

देवभूमि में थूक जिहाद पर सख्ती.... CM पुष्कर धामी ने ली बैठक, जानिए मुख्यमंत्री ने क्या कहा ?

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई, इस बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Nidhi Mudgill
Follow: Google News Icon
  • share
देवभूमि में थूक जिहाद पर सख्ती
देवभूमि में थूक जिहाद पर सख्ती | Image: Republic

CM Pushkar Singh Dhami : उत्तराखंड में थूक जिहाद के बढ़ते मामलों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक उच्चस्तरीय बैठक बुलाई, इस बैठक में मुख्य सचिव, गृह सचिव, डीजीपी और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को ऐसे मामलों को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया है। गृह विभाग से जल्द ही इस संबंध में बड़ा आदेश जारी होने की संभावना है।

सूत्रों के अनुसार, उत्तराखंड सरकार इस मुद्दे पर अध्यादेश लाने की तैयारी कर रही है, ताकि ऐसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की जा सके। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के इस रुख का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह लैंड जिहाद पर सख्त कदम उठाए गए, उसी तरह थूक जिहाद पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि जो लोग इस प्रकार की गतिविधियों में शामिल हैं, उन्हें चेतावनी दी जा रही है कि वे संभल जाएं, अन्यथा उन्हें कड़ी सजा भुगतनी पड़ेगी।

निर्माणाधीन सैटेलाइट एम्स का निरीक्षण

वहीं, उत्तराखंड (Uttarakhand) के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Pushkar Singh Dhami ) किच्छा विधानसभा में स्थित इंदिरा गांधी खेल मैदान में नागरिक अभिनंदन समारोह में पहुंचे थे। इससे पहले सीएम धामी ने निर्माणाधीन सैटेलाइट एम्स का निरीक्षण किया। उन्होंने समारोह को संबोधित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा, उत्तराखंड में अतिक्रमण, भूमि जिहाद और थूक जिहाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

धर्म परिवर्तन की नहीं दी जाएगी अनुमति- CM धामी

उधम सिंह नगर के किच्छा में बीते रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी अभिनंदन समारोह में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘उत्तराखंड में धर्म परिवर्तन की अनुमति नहीं दी जाएगी, अतिक्रमण की अनुमति नहीं दी जाएगी, भूमि जिहाद की अनुमति नहीं दी जाएगी। कुछ लोग प्रदेश में थूक जिहाद कर रहे है, लेकिन उत्तराखंड में थूक जिहाद की अनुमति नहीं दी जाएगी।‘

आगे उन्होंने कहा कि समाज में बुरी चीजों को रोकने को लिए पढ़े लिखे लोगों को आगे आना चाहिए। जो भी गलत है, उसे उत्तराखंड में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा लिए गए जरूरी फैसले के बारे बात करते हुए नकल विरोधी कानून, दंगा विरोधी कानून का भी जिक्र किया। कहा, प्रदेश में समान नागरिक संहिता भी लागू की जाएगी। उत्तराखंड के लोगों ने यूसीसी के लिए जनादेश किया है।

जल्द ही आ सकता भूमि कानून

इस मौके पर सीएम ने कहा कि प्रदेश में दंगा, आगजनी, सरकारी संपत्ति व गैर सरकारी जमीन को नुकसान पहुंचाने वाले दंगाईयों से भरपाई की जाएगी। उत्तराखंड में लैंड जिहाद और थूक जिहाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके अलावा जल्द ही भूमि कानून भी लाने वाले है। साथ ही उत्तराखंड के लिए यदि उन्हें कठोर फैसले लेने पड़ेंगे तो वो लेंगे।

यह भी पढ़ें:  बाबा सिद्दीकी पर हुई गोलीबारी में घायल शख्स ने बताई 'आंखों देखी'

अपडेटेड 15:20 IST, October 15th 2024