पब्लिश्ड 16:06 IST, November 18th 2024
'जहरीला सांप है भाजपा, मार देना चाहिए', खड़गे के बयान पर भड़के शिवराज, कहा-नफरत की पराकाष्ठा, जनता..
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के उस बयान की कड़ी आलोचना की है जिसमें उन्होंने BJP-RSS की तुलना जहरीले सांप से की है
Mallikarjun Kharge Poisonous Snake Remark: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार के दौरान कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के एक बयान ने नया विवादित खड़ा कर दिया है। उनके बयान को लेकर अब कांग्रेस पार्टी पर लगातार हमले कर रही है। भारतीय जनता पार्टी ने इसे कांग्रेस की मोहब्बत की दुकान की सच्चाई बता रही है। खड़ेग के बयान पर केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को महाराष्ट्र के सांगली में एक जनसभा को संबोधित करते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (RSS) की तुलना जहर से कर दी और कहा कि ऐसे जहरीले सांप को मार देना चाहिए। इतना ही खड़गे ने BJP-RSS को भारत में राजनीतिक रूप से सबसे खतरनाक बताया है। खड़गे ने विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार समाप्त होने से ठीक एक दिन पहले जनसभा में ऐसी बात कही। अब खड़गे के बयान पर बीजेपी नेता शिवराज सिंह ने पलटवार किया है।
नफरत से भरे लोग देश में नफरत फैला रहे हैं-शिवराज सिंह
शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बयान पर कहा,यह नफरत की पराकाष्ठा है। राहुल गांधी कहते हैं कि मैं मोहब्बत की दुकान चलाता हूं और यह मोहब्बत की दुकान की भाषा है कि 'जहरीला सांप है भाजपा, मार देना चाहिए'। नफरत से भरे लोग देश में नफरत फैला रहे हैं। पहले इन्होंने धर्म के आधार पर देश का विभाजन किया, अब जातियों में बांटकर देश के टुकड़े करना चाहते हैं लेकिन भारत की जनता इस नफरत का जवाब देगी। भाजपा पहले चरण में ही दो तिहाई सीटें जीत रही है, दूसरे चरण में भी हम सफलता प्राप्त करेंगे।
मोहब्बत की दुकान या नफरत की जुबान-शहजाद पूनावाला
इससे पहले कांग्रेस पर तंज कसते हुए बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा- 'मोहब्बत की दुकान या नफरत की जुबान और नफरत फैलाने वाले भाईजान, मल्लिकार्जुन खड़गे जिन्होंने योगी आदित्यनाथ को आतंकी कहा। बोले थे कि भगवा पहनने वाले लोग राजनीति में ना आएं। जिनके बेटे ने कहा कि सनातन बीमारी है, जिनके घटक दल ने कहा कि सनातन समाप्त हो जाए। वो कहा हैं कि बीजेपी और आरएसएस एक जहरीले सांप की तरह है और जहरीले सांप को मार देना चाहिए। ये वही लोग हैं, जो जनता को भी नहीं बख्शते हैं।
अपडेटेड 16:06 IST, November 18th 2024