sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 11:02 IST, December 31st 2024

'10 साल से क्यों नहीं आई पुजारी-ग्रंथियों की याद?, मौलाना को तो...', पूनावाला का केजरीवाल पर तीखा प्रहार

'आप' सरकार की पुजारी-ग्रंथी सम्मान राशि योजना को लेकर बीजेपी ने तीखा प्रहार किया है। साथ ही सवाल खड़ा करते हुए कहा है कि उन्हें 10 साल से पुजारी-ग्रंथियों की या

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Arvind Kejriwal & Shehzad Poonawalla
अरविंद केजरीवाल और शहजाद पूनावाला | Image: ANI/PTI

BJP on AAP: राजधानी दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर मौलाना और इमाम अपनी सैलरी मांग रहे हैं। दिल्ली में सालों से AAP की सरकार मौलवियों और इमामों को सैलरी बांटती आ रही है। हालांकि आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल को पुजारी और ग्रंथी याद आए हैं। केजरीवाल ने चुनावी घोषणा की है कि दिल्ली में फिर से सरकार बनने पर पुजारी और ग्रंथियों को 18000 रुपये महीने दिए जाएंगे। हालांकि अब 'आप' की 'पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना' को लेकर बवाल मच गया है। बीजेपी आम आदमी पार्टी की इस योजना पर सवाल उठा रही है।

बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी को घेरते हुए कहा कि 'उन्होंने इमाम को सैलरी नहीं दी है। ऐसा कोई सगा नहीं जिसे अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी ने ठगा नहीं। RTI के हवाले से पता चला है कि AAP की सरकार ने घोषणा की थी कि मौलवी और इमामों को वेतन भत्ता देगी। लेकिन वक्फ से जुड़े मौलवी और इमामों को जनवरी 2021 से कोई सैलरी नहीं दी गई है। यानि कि घोषणा करके उनसे पलट गए और उन्हें बेवकूफ बना दिया है। इसे लेकर मौलवी और इमाम केजरीवाल के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर रहे हैं।'

AAP झूठों की शहंशाह- बीजेपी

उन्होंने आगे कहा 'आप' की प्रमुख राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने दावा किया कि 'अरविंद केजरीवाल जेल में थे इसलिए मौलवी और इमामों को सैलरी नहीं दी गई। केजरीवाल क्या इतने महीने से जेल में थे कि 17 महीनों की सैलरी रुक गई? आम आदमी पार्टी झूठों की शहंशाह है। जो दो स्कीम नहीं थी उसे लागू करने का दावा करके डेटा इक्ट्ठा करने लगे तो उन्हीं के सरकारी विभाग ने जनचेतावनी जारी की।'

10 साल से पुजारी-ग्रंथियों की क्यों नहीं आई याद?- पूनावाला

पूनावाला ने आगे तंज कसते हुए कहा, 'यह आज पुजारी और ग्रंथी के लिए स्कीम ला रहे हैं। पुजारी और ग्रंथी के लिए आज घोषणा क्यों कर रहे हो? 10 साल से मौलवी और मौलाना को दी जा रही थी तभी दे दी जाती। 10 साल से पुजारी और ग्रंथियों को क्यों नहीं दी? पंजाब में कितने पुजारी-ग्रंथियों को दी गई? पंजाब में हजार रुपये प्रति महिला को देने का वादा किया गया था... तो कितनी महिलाओं को दिया गया? वहां पर क्या कारण था? आम आदमी पार्टी फ्रॉड पार्टी है। उन्होंने तो अपनो वोट बैंक को भी ठगा है।'

अरविंद केजरीवाल ने अपनी घोषणा में क्या कहा?

AAP के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना का ऐलान किया है, जिसमें 18 हजार रुपये मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को दिए जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आगामी चुनावों में AAP की सरकार बनने के बाद ये योजना लागू की जाएगी। केजरीवाल ने बताया कि 'पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना' के लिए भी रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे और वो खुद हनुमान मंदिर जाकर इस अभियान की शुरुआत करेंगे।

यह भी पढ़ें: बेटे ने फिर से बसाया मां का घर, 18 साल बाद कराई दूसरी शादी... दिल छू लेने वाला VIDEO VIRAL

अपडेटेड 11:02 IST, December 31st 2024