पब्लिश्ड 14:09 IST, September 1st 2024
तेजस्वी के हिमंता को योगी का चाइनीज वर्जन बताने पर भड़के पूनावाला, कांग्रेस की चुप्पी पर उठाए सवाल
BJP on Tejashwi Yadav Statement: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के सीएम हिमंता बिस्वा सरमा को मुख्यमंत्री योगी का 'चाइनीज वर्जन' बताने पर बीजेपी ने पलटवार किया।
BJP on Tejashwi Yadav Statement: असम विधानसभा में जुमे के दिन मिलने वाले नमाज ब्रेक पर रोक लगाए जाने के बाद जमकर सियासत हो रही है। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीएम हिमंता बिस्वा सरमा को मुख्यमंत्री योगी का 'चाइनीज वर्जन' तक करार दिया। अब इस पर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने आरजेडी नेता पर पलटवार किया है।
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, 'ये कोई गलती नहीं थी। इस शब्द का इस्तेमाल (चाइनीज वर्जन) जानबूझकर किया गया था। क्योंकि हिमंता बिस्वा सरमा का जन्म असम में हुआ है, तो उन्हें बार-बार चाइनीज शब्द से संबोधित करने का मतलब ये है कि आप चाइनीज हो। तेजस्वी यादव में सैम पित्रोदा की आत्मा घुस चुकी है। इससे पहले सैम पित्रोदा ने भी नॉर्थ ईस्ट के लोगों को चाइनीज और साउथ के लोगों को अफ्रीकन कहकर संबोधित किया था।'
राहुल गांधी की चुप्पी पर उठाए सवाल
शहजाद पूनावाल ने आगे कहा, 'इस पर राहुल गांधी और गौरव गोगोई ने कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई। अब भी तेजस्वी यादव के बार-बार कहने पर भी राहुल गांधी और कांग्रेस द्वारा कोई आपत्ति दर्ज नहीं कराई जा रही है। इसका मतलब कांग्रेस नॉर्थ ईस्ट के अपमान के साथ खड़ी है। यह मोहब्बत की दुकान नहीं नफरत के भाईजान हैं। जो चाहते हैं कि संविधान का अपमान हो और लोगों का अपमान हो। कांग्रेस ने हमेशा नॉर्थ ईस्ट का अपमान किया है। कांग्रेस के नेता तो वो हैं जिन्होंने 60-70 के दशक में उत्तर पूर्व भारत में बम गिराए थे। आज नॉर्थ ईस्ट के लोगों को बार-बार चाइनीज कहकर 'इंडी गठबंधन' के लोग अपमानित कर रहे हैं। सैम पित्रोदा ने भी यही चीज कही है, जिस पर राहुल गांधी कुछ नहीं कहते। इसका मतलब राहुल गांधी इस नस्लभेदी टिप्पणी के समर्थन में हैं।'
ध्रुवीकरण की राजनीति के संदर्भ में बात की- मनोज झा
वहीं बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के बयान पर आरजेडी नेता मनोज कुमार झा ने कहा, 'तेजस्वी यादव ने जो कहा उसके बारे में हम और आप रोज बात करते हैं। आम बोलचाल में कहा जाता है कि ये चाइनीज माल है ज्यादा टिकाऊ नहीं है। उसी संदर्भ ने तेजस्वी यादव ने भी वो बात कही थी। ध्रुवीकरण की राजनीति के संदर्भ में वे बात कर रहे थे... जिन्हें भी तेजस्वी यादव की इस बात से थोड़ा कष्ट हुआ है वो बताएं कि वे 'भैंस, मंगलसूत्र, मुजरा' को कहां रखते हैं?'
तेजस्वी यादव ने दिया था ये बयान
तेजस्वी यादव ने असम सीएम के नमाज ब्रेक हटाने के फैसले पर कहा, 'वहां (असम) के मुख्यमंत्री (हिमंत बिस्वा सरमा) सस्ती लोकप्रियता चाहते हैं और खबरों में बने रहना चाहते हैं। हमने कल भी ट्वीट किया था कि वह योगी आदित्यनाथ के चाइनीज रेप्लिका हैं, वह चाहते हैं कि माहौल खराब हो। योगी आदित्यनाथ बुलडोजर चला रहे हैं और वे यहां नमाज बंद करा रहे हैं। देश सबका है, यहां अमन-चैन होना चाहिए लेकिन ये लोग सिर्फ नफरत फैला रहे हैं।'
यह भी पढ़ें: 6 साल की बच्ची ने हरियाणवी गाने पर किया 'गदर' डांस, एक्सप्रेशन के आगे सपना चौधरी भी फेल! VIDEO VIRAL
अपडेटेड 14:11 IST, September 1st 2024