Published 13:59 IST, October 30th 2024
न बंटेंगे न कटेंगे... यूपी में नहीं थम रहा पोस्टर वॉर! सपा ने कार्यालय के बाहर ये क्या लिखवा दिया?
UP News: लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर जो पोस्टर लगा है वो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें लिखा है- न बंटेंगे न कटेंगे, PDA के संग रहेंगे।
उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में उप चुनावी माहौल के बीच समाजवादी पार्टी ( Samajwadi Party ) और बीजेपी ( BJP ) के नेता अपने भाषण से तो एक दूसरे पर निशाना साध ही रहे हैं। इसके अलावा दोनों पार्टियों के बीच पोस्टर वॉर भी चल रहा है। लखनऊ में सपा कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगा है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अखिलेश यादव की पार्टी के इस पोस्टर को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के 'कटोगे तो बंटोगे' वाले नारेबाजी पर रिएक्शन के तौर पर देखा जा रहा है।
समाजवादी पार्टी कार्यालय विक्रमादित्य मार्ग पर जो पोस्टर लगा है उसे महाराजगंज जिला के सपा नेता अमित चौबे ने लगाया है। इस पोस्टर में लिखा है- न बंटेंगे न कटेंगे, PDA के संग रहेंगे। इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'बंटेंगे तो कटेंगे' का नारा दिया था।
यूपी में नहीं थम रहा पोस्टर वॉर!
सपा नेता अमित चौबे महाराजगंज जिले की फरेंडा सीट से समाजवादी पार्टी की दावेदारी पेश कर रहे हैं। इस पोस्टर के जरिए उन्होंने ये संदेश देने की कोशिश की है कि लोकसभा चुनाव की तरह इस बार भी पीडीए वोटबैंक एकजुट होकर समाजवादी पार्टी को सपोर्ट करेगा।
अखिलेश यादव के जन्मदिन पर भी लगा था पोस्टर
बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव के जन्मदिन यानि 23 अक्टूबर को समाजवादी पार्टी कार्यालय के बाहर एक पोस्टर लगा था जो काफी सुर्खियों में रहा। उसमें लिखा था। संत कबीर नगर के नेता जयराम पांडे ने पोस्टर में लिखवाया था- 'सत्ताईस में सत्ताधीश'। पोस्टर में अखिलेश यादव की बड़ी तस्वीर लगी थी।
निषाद पार्टी ने भी खेला दांव
यूपी में पोस्टर वॉर की जंग में निषाद पार्टी भी पीछे नहीं है और उनका पोस्टर भी खूब सुर्खियों में है। निषाद पार्टी अपने पोस्टर के जरिए बीजेपी को भी ये संदेश देने की कोशिश कर रही है कि 2027 में वोटबैंक के लिए निषाद समाज कितना जरूरी है। निषाद पार्टी ने सपा-भाजपा और सीएम आवास समेत लखनऊ के कई जगहों पर जो पोस्टर लगाया उसमें लिखा था, ''सत्ताईश का नारा, निषाद है सहारा।
सीएम योगी के नारे से विपक्ष बौखलाया
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'बंटेंगे तो कटेंगे' बयान पर विपक्ष बुरी तरह बौखलाया हुआ है। उत्तर प्रदेश में उपचुनावों के बीच सीएम योगी के बयान की जितनी चर्चा है, विपक्ष उतना भड़क रहा है। इसी क्रम में अखिलेश यादव के चाचा और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने जवाब देते हुए कहा कि पीडीए ना बंटेगा-ना कटेगा, जो ऐसी बातें करेगा वो पिटेगा।
इसे भी पढ़ें: Maharashtra Election: 2 नामांकन पत्र फिर चालबाजी... नवाब मलिक के नॉमिनेशन से क्यों चढ़ा सियासी पारा?
Updated 13:59 IST, October 30th 2024