sb.scorecardresearch

Published 11:58 IST, December 31st 2024

कान पर अगरबत्ती-गले में रुद्राक्ष...मौलानाओं की सैलरी बढ़ाने वाले केजरीवाल को BJP बता रही चुनावी हिंदू;पोस्टर जारी कर कसा तंज

BJP Attacked on Kejriwal Via Poster: ‘पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना’ को लेकर भाजपा ने अरविंद केजरीवाल को चुनावी हिंदू बताते हुए एक पोस्टर जारी किया है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share
Arvind Kejriwal
Arvind Kejriwal | Image: x/bjp

BJP Attacked on Kejriwal Via Poster: दिल्ली में 'मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना' के बाद अब 'पुजारी-ग्रंथी सम्मान राशि योजना'को लेकर घमासान मच गया है। विधानसभा चुनाव के बीच आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। जहां एक ओर AAP बीजेपी पर ‘पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना’ को रोकने की कोशिश का आरोप लगा रही है तो वहीं दूसरी ओर भाजपा अरविंद केजरीवाल को चुनावी हिंदू बता रही है।

दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केदरीवाल आज ‘पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना’ की शुरुआत करने वाले हैं। AAP के मुताबिक, आज ‘पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना’ के रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। इस बीच बीजेपी ने एक पोस्टर जारी कर अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है। इसी पोस्टर में AAP के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल को चुनावी हिंदू बताया गया है।

केजरीवाल का पोस्टर किया जारी

बीजेपी ने एक्स हैंडल पर एक पोस्टर जारी किया है जिसमें अरविंद केजरीवाल कान पर अगरबत्ती और गले में रुद्राक्ष की माला पहने हुए नजर आ रहे हैं। जारी किए गए पोस्टर में लिखा है- 'चुनावी हिंदू। इस पोस्टर के बैकग्राउंड में घंटियां दिखाई दे रही है। पोस्टर में नीचे लिखा हुआ है- 'मंदिर जाना है बस मेरे लिए एक छलावा, पुजारियों का सम्मान मेरा चुनावी दिखावा, सनातन धर्म का मैंने हमेशा मजाक उड़ाया।'

बीजेपी ने लगाया ये आरोप

इसके अलावा बीजेपी ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'जो 10 साल से इमामों को सैलरी बांटता रहा, जो खुद और उनकी नानी प्रभु श्रीराम का मंदिर बनने से खुश नहीं थे, जिसने मंदिर और गुरुद्वारों के बाहर शराब के ठेके खोले, जिसकी पूरी राजनीति हिंदू विरोधी रही, उसे अब चुनाव आते ही पुजारियों और ग्रंथियों की याद आई?'

मुझे गाली देने से क्या फायदा होगा?- केजरीवाल

इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी कल से मुझे गंदी गंदी गालियां दे रही है, जब से पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना की घोषणा हुई है। उनसे मेरा सवाल है कि क्या मुझे गाली देने से देश का फायदा होगा? आपकी 20 राज्यों में सरकारें हैं। गुजरात में तो आपकी 30 साल से सरकार है। अभी तक आपने वहां पुजारियों और ग्रंथियों का सम्मान क्यो नहीं किया? चलो अब ही कर दो? मैंने अब सबको रास्ता दिखा दिया है। मुझे गाली देने की बजाय आप अपने बीस राज्यों में इसे लागू करो ना, तब तो सबका फायदा होगा? मुझे गालियां क्यों देते हो?

अरविंद केजरीवाल ने अपनी घोषणा में क्या कहा था?

बता दें कि AAP के राष्ट्रीय संयोजक और पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना का ऐलान किया है, जिसमें 18 हजार रुपये मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारों के ग्रंथियों को दिए जाएंगे। केजरीवाल ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आगामी चुनावों में AAP की सरकार बनने के बाद ये योजना लागू की जाएगी। केजरीवाल ने बताया कि 'पुजारी-ग्रंथी सम्मान योजना' के लिए भी रजिस्ट्रेशन किए जाएंगे और वो खुद हनुमान मंदिर जाकर इस अभियान की शुरुआत करेंगे।

यह भी पढ़ें: '10 साल से क्यों नहीं आई पुजारी-ग्रंथियों की याद?, मौलाना को तो...', पूनावाला का केजरीवाल पर तीखा प्रहार

Updated 11:58 IST, December 31st 2024