sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 16:03 IST, June 21st 2024

'PA, PS सबको बुलाओ और करलो गिरफ्तार...' NEET Paper Leak पर आया तेजस्वी यादव का बयान

पीए का नाम नीट पेपर लीक में आने के बाद बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम Tejashwi Yadav ने रिएक्ट किया है। झुंझलाहट कैमरे पर साफ दिखी।

Reported by: Kiran Rai
Follow: Google News Icon
  • share
rjd leader tejashwi yadav
राजद नेता तेजस्वी यादव | Image: facebook
Advertisement

Tejashwi Yadav Reacts: मीडिया के सवाल करने पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने पूरा ठीकरा बीजेपी पर फोड़ा और  कहा- 'PA, PS सबको बुलाओ और करलो गिरफ्तार। उन्होंने कहा कि सरकार इनकी है बुला कर पूछ लें।

तेजस्वी ने कहा कि नीट के पेपर को अविलंब रद्द किया जाए। बता दें, एक दिन पहले ही वर्तमान उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिंहा ने कहा था कि इसके तार तेजस्वी के निजी सचिव प्रीतम कुमार से जुड़े हैं।

सरकार आपकी, जांच एजेंसियां आपकी कर लें पूछताछ

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दावे से कहा कि उनको लेकर गलत प्रचार किया जा सकता है। वो बोले-यदि सरकार को कोई शंका है तो मेरे पीएस को बुला करके पूछताछ कर ले। जो भी दोषी हो उस पर कार्रवाई करें। तंज कसते हुए कहा कि इन लोगों से नहीं हो रहा है तो मैं मुख्यमंत्री को बोल देता हूं जो भी दोषी हैं उनको गिरफ्तार करें।

बेनफिशियरी हो सकता है इंजीनियर लेकिन मास्टरमाइंड तो...

तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि जो इंजीनियर गिरफ्तार हुआ है वो बेनिफिशियरी हो सकता है, लेकिन मास्टरमाइंड अमित आनंद है। मास्टरमाइंड नितेश कुमार है...हम लोगों ने फोटो भी साझा कर दी है।

उप मुख्यमंत्री सिन्हा के बयान पर कहा कि उन्हें कोई ज्ञान नहीं है और आर्थिक अपराध इकाई के अधिकारी तो उनको कुछ ब्रीफ करते नहीं हैं।

'शिक्षक भर्ती घोटाले के आरोपी को बेल'

तेजस्वी ने शिक्षक भर्ती पेपर लीक का मामला भी उठाया। बोले-   शिक्षक भर्ती के जो आरोपी थे वह बिना जेल गए बाहर बाहर रहकर बेल भी ले ली। हमे सब जानकारी है। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि पूरे मामले को डायवर्ट किया जा रहा है। हमसे जोड़ा जा रहा है हम तो स्पष्ट तौर पर बोलते हैं कि जिनको जो जांच करनी है कर ले।

बीजेपी पर वार

तेजस्वी यादव ने नीट पेपर लीक का ठीकरा बीजेपी पर फोड़ा। कहा- "जहां भी भाजपा शासित राज्य है चाहे बिहार हो, गुजरात हो या हरियाणा हो इन तीनों जगह पेपर लीक हुआ है... मैं मुख्यमंत्री से कहता हूं कि मेरे सहायक को बुला लें और पूछताछ कर लें।

विजय कुमार सिंहा का दावा

बकौल विजय सिंहा तेजस्वी के पीएस ने जिन लोगों के लिए कमरा बुक कराया, जिनकी मदद की वो नीट धांधली में लिप्त पाए गए। उन्होंने क्रोनोलॉजी समझाई। कहा-  "1 मई को तेजस्वी यादव के निजी सचिव प्रीतम कुमार ने गेस्टहाउस कर्मी प्रदीप कुमार को फोन कर सिकंदर कुमार यादवेंदु के लिए कमरा बुक करने को कहा। 4 मई को कमरा बुक करने के लिए फिर से फोन किया गया। तेजस्वी यादव के लिए 'मंत्री' शब्द का इस्तेमाल किया गया।" उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि गेस्ट हाउस में रुकने के लिए आवंटन पत्र नहीं था, लेकिन लोग वहां पर रुके थे। उन्होंने कहा कि मामले में प्रीतम कुमार और तेजस्वी से CBI पूछताछ करेगी तो ये साफ होगा कि पेपर लीक में किसका हाथ है।

विजय सिन्हा ने यह भी कहा कि सिकंदर की पहुंच तेजस्वी के घर से लेकर बाहर तक थी। इस मामले में तेजस्वी यादव को जवाब देना चाहिए।

ये भी पढ़ें- 'राहुल तीसरे अटेंप्ट में भी थर्ड डिवीजन नहीं हासिल कर पाए और वो...',नीट पर BJP का कांग्रेस को जवाब

15:51 IST, June 21st 2024