sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:30 IST, September 1st 2024

तेजस्वी यादव के 'योगी का चाइनीज वर्जन' बाले बयान पर हिमंता का पलटवार, बोले जुम्मा ब्रेक किसी के...

तेजस्वी यादव के योगी का चाइनीज वर्जन बाले बयान पर अब असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने पलटवार किया है और RJD नेता को बड़ी सलाह भी दी है।

Reported by: Rupam Kumari
Follow: Google News Icon
  • share
Himnata Biswa Sarma, CM yogi, Tejashwi Yadav'
Himnata Biswa Sarma, CM yogi, Tejashwi Yadav' | Image: ANI/PTI

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने बीते दिन नमाज ब्रेक को हटाने का बड़ा फैसला लिया। मगर इस फैसले को लेकर विपक्षी दल उनपर लगातार हमलावर हैं। बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और RJD नेता तेजस्वी यादव ने हिमंता पर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का आरोप लगाया। साथ ही उनके इस फैसले पर तंज कसते हुए उन्हें सीएम योगी का चायनीज वर्जन बता दिया। अब असम सीएम ने तेजस्वी यादव पर पलटवार किया है।

मुख्यमंत्री हिमंता ने असम विधानसभा में दो घंटे का जुमा अवकाश रद्द कर दिया। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि यह फैसला सभी हिंदू और मुस्लिम विधायकों को मिला-जुला निर्णय था। सीएम ने कहा था कि असम के विकास के लिए प्रतिबद्ध किसी भी विधायक को इस फैसले से कोई आपत्ति नहीं है। यह फैसला किसी एक समुदाय के खिलाफ नहीं, बल्कि सभी के हित में लिया गया था। मगर इस फैसले को लेकर विपक्ष हमलावर है।

तेजस्वी ने हिमंता को बताया योगी का चाइनीज वर्जन

RJD तेजस्वी यादव ने असम सीएम के नमाज ब्रेक हटाने के फैसले पर कहा, असम के मुख्यमंत्री सस्ती लोकप्रियता चाहते हैं और खबरों में बने रहना चाहते हैं। हमने कल भी ट्वीट किया था कि वह योगीआदित्यनाथ के चाइनीज़ रेप्लिका हैं, वह चाहते हैं कि माहौल खराब हो। योगी आदित्यनाथ बुलडोजर चला रहे हैं और वे यहां नमाज बंद करा रहे हैं, देश सबका है, यहां अमन-चैन होना चाहिए लेकिन ये लोग सिर्फ नफरत फैला रहे हैं।

तेजस्वी को हिमंता का पलटवार

अब तेजस्वी यादव के आरोपों पर पलटवार करते हुए हिमंता ने कहा कि लोगों की टिप्पणियों के आधार पर हमारा काम नहीं रुकेगा। हमारा काम आगे बढ़ते रहना है। जुम्मा ब्रेक का फैसले किसे के कहने पर बदला नहीं जा सकता। तेजस्वी उपदेश देने से पहले खुद इसे करके दिखाते। बिहार के उपमुख्यमंत्री रहते हुए चार घंटे का ब्रेक उन्हें भी लागू करना चाहिए था।

तेजस्वी पर भड़की BJP

तेजस्वी यादव के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा, तेजस्वी यादव कहते हैं कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा 'चाइनीज वर्जन' हैं। तेजस्वी यादव में क्या सैम पित्रोदा की आत्मा घुस गई है? यह INDI गठबंधन का ही चरित्र है कि संविधान का सम्मान न करना और हर व्यक्ति का अपमान करना।

यह भी पढ़ें: झारखंड में 'मौत की दौड़', सिपाही भर्ती के दौरान 10 दिनों में 8 मौतें

अपडेटेड 14:30 IST, September 1st 2024