पब्लिश्ड 19:22 IST, September 17th 2024
'पप्पू बच्चा है, उसकी उम्र पालने में खेलने की',राहुल के सिख वाले बयान पर रवनीत बिट्टू का फूटा गुस्सा
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी पर बोलते हुए कहा कि अभी पप्पू बच्चा है। उनकी उम्र अभी हाथों में खेलने वाली है, अभी वो पालने में हैं।
Ravneet Singh Bittu: केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने एक बार फिर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी पर निशाना साधा है। राहुल गांधी को देश का सबसे बड़ा दुश्मन और नंबर वन आतंकवादी बताने के बाद अब उन्होंने पप्पू कहा है। रवनीत सिंह बिट्टू ने कहा कि राहुल गांधी गलतियां करते हैं। उनको आपने सांसद से नेता प्रतिपक्ष भी बना दिया पर पप्पू, पप्पू ही रहा।
मल्लिकार्जुन खड़गे ने राहुल गांधी को लेकर दिए गए रवनीत सिंह बिट्टू के बयान पर पीएम मोदी को खत लिखा है। उन्होंने पीएम मोदो को अपने नेताओं पर अनुशासन और शिष्टाचार लागू करने के लिए कहा है। खड़गे के इस खत के बाद रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल गांधी को पप्पू बताया है। उन्होंने कहा- 'खड़गे साहब हमें बोलने के बजाय आप अपने लीडर पप्पू को समझाएं। वो सोच-समझकर बोला करें, उनको बोलने की ट्रेनिंग दें। जब वो हमारे प्रधानमंत्री के बारे में बोलते हैं, तो उस समय आप कहां होते हैं?'
'मेरी पीड़ा सिख के तौर पर है'
दरअसल, रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू अमेरिका में राहुल गांधी के सिखों पर दिए बयान से नाराज हैं। राहुल गांधी ने अमेरिका में एक शख्स का नाम पूछते हुए कहा था कि 'भारत में लड़ाई इस बात की है कि क्या भारत में एक सिख को पगड़ी पहनने की इजाजत दी जाएगी, कड़ा पहनने की इजाजत दी जाएगी।' रवनीत सिंह बिट्टू ने राहुल के इस बयान पर सवाल उठाते हुए कहा कि मेरी पीड़ा एक सिख के तौर पर है। खड़गे साहब, आपको किसी राज्य में कौन सा सिख मिला जिसने कहा हो कि देश में पगड़ी बांधने की इजाजत नहीं और कड़ा डालने से रोका जा रहा है?'
'सिखों को जलाया गया, मारा गया'
बिट्टू ने इंदिरा गांधी और राजीव गांधी की मौत का जिक्र करते हुए कहा- ‘आपने कहा इंदिरा गांधी, राजीव गांधी ने शहादत दी, लेकिन हजारों सिखों को मारा गया, उनके गलों में टॉयर डालकर मारा गया, उसकी जिम्मेदारी गांधी परिवार की है। पंजाब की धरती लहूलुहान हुई, राजीव गांधी के कहने पर दिल्ली में लोगों के घर और दुकानें जला दी गई, आप वो समय भूल गए हैं। आतंकवादी तो किसी एक या दो आदमी को गोली से मारेगा। गांधी परिवार ने ऐसे शब्द बोले जिससे लोग खून के प्यासे हो गए। राहुल गांधी में क्षमता होती तो बोलते कि फ्रांस में सिखों की पगड़ी रोकी जाती है।’
केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी पर बोलते हुए कहा कि वो अभी पप्पू बच्चा है, अभी हाथों में ही खेल रहे हैं। उनकी उम्र अभी हाथों में खेलने वाली है, अभी वो पालने में हैं।
ये भी पढ़ें: 'आतिशी कठपुतली हैं, रिमोट पर करेगी काम', BJP सांसद मनोज तिवारी ने AAP प्रमुख केजरीवाल पर साधा निशाना
अपडेटेड 19:22 IST, September 17th 2024