पब्लिश्ड 19:44 IST, July 1st 2024
'पीड़ा नजर नहीं आई, ये मजाक था...' राहुल गांधी ने संसद में दिखाई भगवान शिव की फोटो तो भड़के रवि किशन
Parliament Session: बीजेपी सांसद रवि किशन ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'उनके भाषण में सच्चाई नहीं थी, मजाक था।
Parliament Session 2024: सोमवार को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने BJP पर देश में हिंसा, नफरत और डर फैलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि ये लोग हिंदू नहीं हैं क्योंकि 24 घंटे की हिंसा की बात करते हैं। राहुल गांधी के भाषण पर उस वक्त विवाद बढ़ गया, जब उन्होंने लोकसभा में BJP पर हमला बोलते हुए कहा कि हिंदुत्व केवल डर, नफरत और झूठ फैलाना नहीं है।
राहुल के इस बयान का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने पुरजोर विरोध किया और कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना गंभीर विषय है। गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने लोकसभा में कहा कि करोड़ों लोग हिंदू होने पर गर्व करते हैं, क्या राहुल गांधी सोचते हैं कि वे सभी हिंसक हैं? राहुल गांधी को सभी हिंदुओं को हिंसक बताने वाले अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए। गांधी से संसद में दिए बयान पर अब बीजेपी सांसद रवि किशन ने भी पलटवार किया है।
'आज बहुत दुखी हुआ'
बीजेपी सांसद रवि किशन ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि 'उनके भाषण में सच्चाई नहीं थी, मजाक था। राहुल गांधी की बातों में पीड़ा नजर नहीं आ रही थी, वो भगवान शिव की तस्वीर के साथ खेल खेल रहे थे। मैं शिवभक्त और हिन्दू होने के नाते आज बड़ा दुखी हुआ। आज शालिता को उन्होंने तार-तार कर दिया। इस भाषण से सनातनी और पीएम मोदी को प्रेम करने वाले सब आहत हैं।'
'आप हिंदू नहीं हैं'
सदन में सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों के बीच तीखी नोंकझोंक के बीच राहुल गांधी ने बीजेपी को कहा कि जो अपने आप को हिंदू कहते हैं कि वो 24 घंटे हिंसा की बात करते हैं। आप हिंदू नहीं हैं। इस पर प्रधानमंत्री ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि पूरे हिंदू समाज को हिंसक कहना ठीक नहीं है।
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘नेता विपक्ष ने कहा है कि जो अपने आपको हिंदू कहते हैं वो हिंसा करते हैं। इनको मालूम नहीं है कि करोड़ों लोग अपने आप को गर्व से हिंदू को कहते हैं, क्या वो सभी लोग हिंसा करते हैं। उन्हें माफी मांगनी चाहिए। आपातकाल में पूरे देश को भयभीत किया गया। आपातकाल के समय वैचारिक आतंक था। दिल्ली में हजारों सिख भाइयों का कत्लेआम उनके शासनकाल में हुआ।’
ये भी पढ़ें: 'ड्रामा करना भी नहीं आता...', राहुल गांधी के बयान पर बिफरे अरुण गोविल; बोले- हिंदुओं से मांगे माफी
Updated 19:44 IST, July 1st 2024