Published 18:54 IST, August 31st 2024
कंगना पर राशिद अल्वी का कटाक्ष, बोले- 'उनके हिसाब से देश 2014 के बाद हुआ आजाद, फिल्में सरकार के...'
राशिद अल्वी ने कंगना पर सीधे तौर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस एक्ट्रेस के मुताबिक, देश 2014 के बाद ही आजाद हुआ है और इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रख लिया।
Kangana Ranaut Emergency Movie: कांग्रेस नेता राशिद अल्वी ने कंगना रनौत पर तीखा हमला बोला, उन्होंने कहा कि 'मौजूदा सरकार के तहत फिल्म निर्माताओं को लगता है कि अगर वह कांग्रेस और मुस्लिमों के खिलाफ फिल्म बनाएंगे, तो सरकार उनका समर्थन करेगी।'
राशिद अल्वी ने कहा कि 'पहले कश्मीर पर फिल्म बनाई गई ( Emergency Kangana ) और अब इमरजेंसी पर फिल्म बनाने की कोशिश हो रही है। इसके लिए सिर्फ फिल्म निर्माता ही नहीं, बल्कि बीजेपी सरकार भी जिम्मेदार है।' राशिद अल्वी ने कंगना पर सीधे तौर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि, ‘इस एक्ट्रेस के मुताबिक, देश 2014 के बाद ही आजाद हुआ है और इसके बाद उन्होंने राजनीति में कदम रख लिया।’
हरियाणा की महिला आयोग ने भेजा नोटिस
दूसरी ओर कंगना रनौत को लेकर अमर्यादित भाषा में टिप्पणी करने वाले पंजाब के पूर्व सांसद और शिरोमणि अकाली दल (अमृतसर) के नेता सिमरनजीत सिंह मान की मुश्किलें बढ़ गई है। दरअसल, हरियाणा की महिला आयोग ने सिमरनजीत सिंह को मामले में नोटिस भेज दिया है। करनाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिमरनजीत सिंह मान की ओर से कंगना को लेकर विवादित बयान दिया गया, जिसे लेकर अब महिला आयोग का एक्शन सामने आया है।
हरियाणा की महिला आयोग ने मामले को लेकर कहा, 'सिमरनजीत सिंह मान ने सांसद कंगना रनौत के खिलाफ अभद्र भाषा पर टिप्पणी का प्रयोग किया है, जो कि एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला है और अशोभनीय है।'
सिमरनजीत को माफी और स्पष्टीकरण के लिए कहा
महिला आयोग ने कहा है कि 5 दिन के अंदर सिमरनजीत सिंह मान सार्वजनिक रूप से माफी मांगें और अपना लिखित स्पष्टीकरण दें। बता दें, बीते दिन एक इंटरव्यू में कंगना ने किसान आंदोलन को लेकर कुछ ऐसा कहा, जिसपर भरपूर हंगामा हुआ। कंगना के लिए इस बयान के बाद मुसीबतें खड़ी हो गई।
सिमरनजीत भूले भाषा की मर्यादा
पूर्व सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने कहा कंगना के किसानों वाले बयान पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए मीडिया से कहा, "आप कंगना रनौत से पूछ सकते हैं कि रप कैसे होता है ताकि लोगों को समझाया जा सके कि रेप कैसे होता है। उन्हें इसका बहुत अनुभव है।"
कंगना का सिमरनजीत को करारा जवाब
बीजेपी सांसद और बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने कहा, 'ऐसा लगता है कि यह देश दुष्कर्म को महत्वहीन बनाना कभी बंद नहीं करेगा, आज इस वरिष्ठ नेता ने बलात्कार की तुलना साइकिल चलाने से कर दी, इसमें कोई आश्चर्य नहीं कि मजे के लिए महिलाओं के खिलाफ बलात्कार और हिंसा इस पितृसत्तात्मक राष्ट्र की मानसिकता में इतनी गहरी जड़ें जमा चुकी है कि इसका इस्तेमाल महिलाओं को चिढ़ाने या उनका मजाक उड़ाने के लिए किया जाता है, भले ही वह एक हाई प्रोफाइल फिल्म निर्माता या राजनेता ही क्यों न हो।'
यह भी पढ़ें : कोलकाता रेपकांड: TMC का भी विरोध प्रदर्शन, फेक नैरेटिव के खिलाफ मंत्री शशि पांजा ने किया तीखा हमला
Updated 20:50 IST, August 31st 2024