Published 17:51 IST, September 26th 2020
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले बोले- 'ड्रग्स केस में शामिल कलाकारों को निर्माता न दें काम'
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में कहा है कि 'नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की जांच चल रही है।
केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में कहा है कि 'नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की जांच चल रही है। मुझे नहीं पता CBI क्या कर रही है। NCB की जांच चल रही है लेकिन सुशांत की मौत मामले की जांच भी होनी चाहिए। CBI की टीम को ज्यादा समय नहीं लेना चाहिए।'
वहीं सुशांत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत को लेकर आठवले ने कहा कि 'वो मुंबई में रहती थीं। आठ जून को उनकी हत्या हुई। उसी दिन उनके घर में पार्टी थी। पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। अगर किसी के घर में पार्टी हो तो वो उस दिन आत्महत्या क्यों करेगा? दिशा सालियान की मौत की सीबीआई जांच भी होनी चाहिए।'
इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले ने कहा कि 'ड्रग्स में संलिप्त कलाकारों को निर्माता काम नहीं दें। ड्रग्स में संलिप्त कलाकारों को फिल्में देना बंद नहीं हुआ तो आरपीआई कार्यकर्ता विरोध दर्ज कराते हुए शूटिंग बंद करने भी पहुंचेंगे।'
'ड्रग्स के उपयोग के संदेह पर NCB द्वारा केवल महिला एक्ट्रेस से पूछताछ की जा रही है। अगर इसमें अभिनेताओं के नाम हैं, तो उनसे भी पूछताछ की जानी चाहिए। पुरुषों और महिलाओं के बीच कोई भेदभाव नहीं होना चाहिए। लेकिन केवल अभिनेत्रियों के नाम कैसे आ रहे हैं, इस सवाल को नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।'
वहीं पायल घोष मामले पर उन्होंने कहा कि, 'न्याय दिलाने के लिए आरपीआई ने आंदोलन का एलान किया है। अनुराग कश्यप की गिरफ्तारी के लिए RPI ओशिवारा पुलिस स्टेशन का घेराव भी करेगी।'
बता दें, एक्टर सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम इस समय बॉलीवुड में ड्रग्स मामले पर जांच कर रही है। वहीं इस पूरे मामले में जांच एजेंसी ने पहले ही सुशांत के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहीं एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती समेत सुशांत के अन्य स्टाफ को गिरफ्तार किया है।
इसे भी पढ़ें: 'सुशांत मामले में हो रही है राजनीति, CBI की जांच में क्या निकला किसी को कुछ नहीं पता'- अधीर रंजन
Updated 17:51 IST, September 26th 2020