sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 16:01 IST, July 1st 2024

लोकसभा में राहुल पर भड़के राजनाथ- सदन को भ्रमित ना करें, अग्निवीर शहीद के परिजन को मिलता है 1 करोड़

राहुल गांधी ने कहा, अग्निवीर शहीद हुआ, लैंडमाउन ब्लास्ट में शहीद हुआ, मैं उसे शहीद कह रहा हूं लेकिन हिंदुस्तान की सरकार उसे शहीद नहीं कहती है।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
Rajnath Singh angry at Rahul Gandhi in Lok Sabha
Rajnath Singh angry at Rahul Gandhi in Lok Sabha | Image: संसद टीवी/ पीटीआई

लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के बयान को लेकर हंगामा बरपा है। सरकार को घेरने की कोशिश में हर बार कुछ ऐसा बोल जाते हैं जो कांग्रेस पार्टी के लिए मुसीबत बन जाता है। सदन में राहुल गांधी अग्निवीर को लेकर बोल रहे थे, इसी दौरान रक्षामंत्री राजनाथ सिंह खड़े हुए और कहा कि सदन में गलत बयानबाजी करके संसद को भ्रमित करने की कोशिश न करें।

राहुल गांधी ने कहा, अग्निवीर शहीद हुआ, लैंडमाउन ब्लास्ट में शहीद हुआ, मैं उसे शहीद कह रहा हूं लेकिन हिंदुस्तान की सरकार उसे शहीद नहीं कहती है। नरेंद्र मोदी उसे शहीद नहीं कहते हैं, नरेंद्र मोदी उसे अग्निवीर कहते हैं। उस घर को पेशन नहीं मिलेगी, उस घर को मुआवजा नहीं मिलेगा। अग्निवार को जवान नहीं कहा जा सकता है। अग्निवीर यूज एंड थ्रो मजदूर है।"

एक जवान को शहीद का दर्जा, अग्निवीर को नहीं- राहुल गांधी

राहुल ने कहा कि आप अग्निवीर को 6 महीने की ट्रेनिंग देते हो, दूसरी तरफ चीन के जवान को 5 साल की ट्रेनिंग मिलती है, राइफल लेकर उसके सामने खड़ा कर देते हो, उसके दिल में भय पैदा करते हो, एक जवान और दूसरे जवान के बीच में फूट डालते हो कि एक को पेंशन और शहीद का दर्जा मिलेगा एक को नहीं मिलेगा और फिर अपने आप को देशभक्त कहते हो। ये कैसे देशभक्त हैं?"

सदन को गुमराह करने की कोशिश न करें नेता प्रतिपक्ष- राजनाथ सिंह

इसी बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने चेयर को एड्रेस करते हुए कहा कि मैं नेता प्रतिपक्ष से यह अनुरोध करना चाहूंगा कि गलत बयानी करके सदन को गुमराह करने की कोशिश न करें। मैं ये स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि युद्ध के दौरान अथवा सीमाओं की सुरक्षा के दौरान  यदि अग्निवीर का जवान शहीद होता है तो एक करोड़ की धनराशि सहायता के रूप में उसके परिवार के मुहैया कराई जाती है। गलत बयानबाजी से सदन को गुमराह नहीं करना चाहिए।   

इसे भी पढ़ें: 3 नए क्रिमिनल लॉ पर विपक्ष क्यों भड़का? डिंपल यादव बोलीं- ये देशवासियों पर शिकंजा कसने की तैयारी
 

अपडेटेड 16:01 IST, July 1st 2024