sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 14:47 IST, October 11th 2024

राहुल की दिलचस्पी जलेबी में थी, चुनाव चिह्न भी यही कर लें, हरियाणा में कांग्रेस की हार पर BJP का तंज

अनिल विज ने हरियाणा में कांग्रेस की हार को लेकर राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी दिलचस्पी केवल जलेबी में थी उनकी चुनाव में कोई दिलचस्पी नहीं थी।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
BJP Leader Anil Vij
BJP Leader Anil Vij | Image: Facebook

Harayana News:  हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) ने लगातार तीसरी बार चुनाव जीतकर इतिहास रच दिया। हरियाणा के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि किसी एक पार्टी को जनता ने लगातार तीसरी बार सरकार बनाने का मौका दिया है। हरियाणा में जीत की हैट्रिक से बीजेपी नेता गदगद नजर आ रहे हैं।

वरिष्ठ बीजेपी नेता और अंबाला से विधायक अनिल विज (Anil Viz) ने हरियाणा में कांग्रेस ( Congress ) की हार को लेकर राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) पर तंज सका है। राज्य के पूर्व गृहमंत्री ने कहा कि राहुल गांधी की दिलचस्पी केवल जलेबी में थी उनकी चुनाव में कोई दिलचस्पी नहीं थी और लोगों ने कांग्रेस की जलेबी बना दी। अब कांग्रेस को अपना चुनाव निशान भी बदल लेना चाहिए। अब उन्हें पंजे को हटाकर जलेबी रख लेना चाहिए।

हिट विकेट हो रही कांग्रेस- गौरव भाटिया

इससे पहले BJP नेता गौरव भाटिया ने कहा कि हरियाणा में लोकतंत्र की जीत हो गई है। यह उस रॉकेट को करारा जवाब है जो लॉन्च नहीं होता है लेकिन कहता है कि भारत में लोकतंत्र खत्म हो गया है। हरियाणा ने दिखा दिया है कि जलेबी फैक्ट्री में नहीं बनती है, मेहनती हलवाई की दुकान में बनती है। हम इंतजार कर रहे हैं कि ये रुझान परिणाम में परिवर्तित हों। तीसरी बार लगातार BJP जीत रही है और कांग्रेस पार्टी हिट विकेट हो रही है।

राहुल गांधी ने जलेबी पर क्या कहा था?

हरियाणा विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि माटूराम हलवाई की जलेबी को पूरे भारत में बेचा जाना चाहिए। यहां तक कि निर्यात भी किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर इसे किसी फैक्ट्री में बड़ी मात्रा में बनाया जाए तो रोजगार के ज्यादा अवसर पैदा होंगे। जिसके बाद राहुल गांधी के मीम्स सोशल मीडिया पर वायरल होने लगे थे।

हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे

  • बीजेपी- 48
  • कांग्रेस- 37
  • आईएनएलडी- 2
  • निर्दलीय- 3

इसे भी पढ़ें: हरियाणा विधानसभा चुनाव में 10 VIP सीटों पर चौंकाने वाले परिणाम, जानिए किसे मिली जीत और कौन हारा

अपडेटेड 14:47 IST, October 11th 2024