sb.scorecardresearch
Advertisement

Published 13:28 IST, December 4th 2024

राहुल गांधी के संभल दौरे पर भड़के डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य, कहा- मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के संभल दौरे को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘‘मुस्लिम वोट बैंक’’ की राजनीति करार देते हुए बुधवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और राहुल गांधी दोनों ही ‘‘नौटंकी’’ कर रहे हैं।

Follow: Google News Icon
  • share
Keshav Prasad Maurya
Keshav Prasad Maurya | Image: PTI
Advertisement

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के संभल दौरे को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने ‘‘मुस्लिम वोट बैंक’’ की राजनीति करार देते हुए बुधवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव और राहुल गांधी दोनों ही ‘‘नौटंकी’’ कर रहे हैं। मौर्य ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘अखिलेश और राहुल दोनों ही मुस्लिम वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं। वे नौटंकी कर रहे हैं। सपा और कांग्रेस का पतन निश्चित है। सपा ‘समाप्तवादी पार्टी’ बन जाएगी और कांग्रेस मुक्त भारत होगा।’’

मौर्य ने आरोप लगाया, ‘‘ये दोनों ही पार्टियां माहौल खराब करना चाहती हैं। संभल में हुई हिंसा सपा विधायक और सांसद की रंजिश का नतीजा है।’’ संभल हिंसा के दौरान पाकिस्तान निर्मित कारतूस का इस्तेमाल किये जाने के प्रशासन के दावे के बारे में पूछे जाने पर मौर्य ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि मामले की स्वतंत्र जांच की जा रही है और विपक्ष को संभल में शांति बनाए रखने में सरकार का साथ देना चाहिए। उन्होंने तंज करते हुए कहा, ‘‘वह (विपक्ष) शांति बहाल होने के बाद वहां जाएं और वलीमा करें।’’

यह भी पढ़ें: संभल के लिए रवाना हुए राहुल और प्रियंका,गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस ने रोका

Updated 13:28 IST, December 4th 2024