sb.scorecardresearch

Published 16:54 IST, December 17th 2024

प्रियंका के लिए फवाद प्रशंसा के कलमा क्यों पढ़ रहे? फिलिस्तीन बैग वोटबैंक बैगेज है, BJP ने उठाए सवाल

प्रियंका गांधी को पाकिस्तान से मिली तारीफों पर BJP रह-रहकर तंज कस रही है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस का हाथ हमेशा पाकिस्तान के साथ है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share

Priyanka Gandhi with Palestine Bag: सोमवार को संसद की कार्यवाही में हिस्सा लेने पहुंची कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा एक ऐसा हैंडबैग लेकर पहुंचीं जिसपर हंगामा खड़ा हो गया। बीजेपी नेताओं ने प्रियंका के इस बैग का विरोध किया, तो पाकिस्तानी नेता समर्थन में खड़े हो गए। प्रियंका गांधी के इस बैग पर ‘Palestine’ लिखा हुआ था। इसके जरिए प्रियंका गांधी ने फिलिस्तीन का समर्थन किया है। वह कई मौकों पर गाजा पट्टी में इजरायल की सैन्य कार्रवाई के खिलाफ आवाज उठाती रही हैं और फलस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाती रही हैं।

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ‘Palestine’ लिखा बैग लेकर संसद पहुंची तो पाकिस्तान में खूब तारीफ हुई। इमरान खान की सरकार में मंत्री रहे चौधरी फवाद हुसैन (Chaudhry Fawad Hussain) ने खुलकर प्रियंका गांधी की तारीफ की है। फवाद चौधरी ने X पर तारीफ करते हुए एक पोस्ट भी लिखा। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी ने अपनी धाक जमाई है। जो आज तक कोई पाकिस्तानी सांसद नहीं कर पाया, वो प्रियंका गांधी ने कर दिखाया।

'प्रशंसा के कलमे पढ़ रहे फवाद'

प्रियंका गांधी को पाकिस्तान से मिली तारीफों पर BJP रह-रहकर तंज कस रही है। बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि कांग्रेस का हाथ हमेशा पाकिस्तान के साथ है। पाकिस्तान सरकार में मंत्री रहे फवाद चौधरी, जो भारत के खिलाफ जहर उगलते हैं। वो प्रियंका की तारीफ कर रहे हैं, ये वोट बैंक की थैली है। कभी गोपाल मिश्रा, चंदन गुप्ता और बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए ऐसा कुछ नहीं किया? उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस तुष्टिकरण की नीति को राष्ट्रनीति के ऊपर रखती है।

फिलिस्तीनी राजदूत से भी की थी मुलाकात

गौरतलब है कि इससे पहले प्रियंका गांधी से फिलिस्तीन के राजदूत चार्ज डी अफेयर्स अबेद एलराजेग अबू जाजेर ने मुलाकात हुई थीं। यह मुलाकात कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के घर पर हुई थीं। जाजेर ने इस दौरान वायनाड से जीत के लिए उन्हें बधाई दी और फिलिस्तीन की स्वतंत्रता के लिए समर्थन प्राप्त होने का भरोसा भी जताया।

फिलिस्तीन के राजदूत के साथ प्रियंका गांधी (PC-ANI)

मंगलवार को बांग्लादेशी हिंदुओं का समर्थन

‘Palestine’ लिखे बैग को लेकर मंगलवार को प्रियंका गांधी की जमकर किरकिरी हुई थी। इसके बाद मंगलवार को प्रियंका गांधी और पार्टी के कई अन्य सांसदों ने बांग्लादेश में हिंदू समुदाय और दूसरे अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार को लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन किया और सरकार से उनके लिए न्याय की मांग की। उन्होंने अपने हाथ में थैला भी ले रखा था जिस पर 'बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हों' लिखा हुआ था।

प्रियंका गांधी और कई अन्य सांसद संसद भवन में ‘मकर द्वार’ के पास एकत्र हुए और 'केंद्र सरकार जवाब दो', 'वी वांट जस्टिस' के नारे लगाए। कांग्रेस ने सोमवार को भी इस विषय को लेकर संसद परिसर में प्रदर्शन किया था। केरल के वायनाड से लोकसभा सदस्य प्रियंका गांधी ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान भी यह विषय उठाया था।

ये भी पढ़ें: CM योगी के इजरायल वाले बयान पर ओवैसी को लगी मिर्ची, कहा- जितना चाहें Israel की कर लें भक्ति लेकिन...

Updated 16:54 IST, December 17th 2024