पब्लिश्ड 16:38 IST, December 18th 2024
One Nation-One Election: एक साथ चुनाव संबंधी JPC में प्रियंका समेत 4 कांग्रेस MP हो सकते हैं शामिल
लोकसभा-विधानसभा चुनाव साथ कराने के प्रावधान वाले विधेयक पर विचार करने के लिए गठित होने वाली JPC में कांग्रेस से प्रियंका गांधी समेत 4 सांसद शामिल हो सकते हैं।
One Nation-One Election Bill: लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के प्रावधान वाले विधेयक पर विचार करने के लिए गठित होने वाली संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) में कांग्रेस की तरफ से पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा समेत चार सांसद शामिल हो सकते हैं। लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने की व्यवस्था करने वाले दोनों विधेयक मंगलवार को निचले सदन में पेश किए गए। सरकार ने जोर देकर कहा था कि विधेयकों को विस्तृत समीक्षा और व्यापक विचार-विमर्श के लिए संयुक्त समिति के पास भेजा जाएगा।
लोकसभा को मसौदा कानूनों को संयुक्त समिति के पास भेजने के लिए पहले प्रस्ताव पारित करना होगा, जिसके बाद अध्यक्ष द्वारा इसका गठन किया जाएगा। फिलहाल सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस पार्टी जेपीसी के लिए लोकसभा से प्रियंका गांधी, मनीष तिवारी और सुखदेव भगत तथा राज्यसभा सदस्य रणदीप सुरजेवाला का नाम भेज सकती है।
TMC ने कल्याण बनर्जी और साकेत गोखले के नाम सुझाए
तृणमूल कांग्रेस ने एक साथ चुनाव संबंधी विधेयकों पर विचार-विमर्श के उद्देश्य से संसद की प्रस्तावित संयुक्त समिति के लिए अपने लोकसभा सदस्य कल्याण बनर्जी और उनके राज्यसभा सदस्य साकेत गोखले के नाम सुझाए हैं।
विपक्ष ने सदन में विधेयक का विरोध किया
कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ कराने के प्रावधान वाले ‘संविधान (129वां संशोधन) विधेयक, 2024’ और उससे जुड़े ‘संघ राज्य क्षेत्र विधि (संशोधन) विधेयक, 2024’ को निचले सदन में पुर:स्थापित करने के लिए रखा, जिनका विपक्षी दलों ने पुरजोर विरोध किया। सदन में मत विभाजन के बाद विधेयक को पुर:स्थापित कर दिया गया। विधेयक पेश किए जाने के पक्ष में 263 वोट, जबकि विरोध में 198 वोट पड़े। इसके बाद मेघवाल ने ध्वनिमत से मिली सदन की सहमति के उपरांत ‘संघ राज्य क्षेत्र विधि (संशोधन) विधेयक, 2024’ को भी पेश किया।
अपडेटेड 16:38 IST, December 18th 2024