sb.scorecardresearch

Published 17:30 IST, August 29th 2024

बांग्लादेश-PAK से गाइड हो रहीं ममता? राष्ट्रपति दें चेतावनी, बंगाल के हालात पर भड़के प्रमोद कृष्णम

पश्चिम बंगाल की स्थिति पर दुख जताते हुए प्रमोद कृष्णम ने ममता सरकार से कई गंभीर सवाल किए हैं। उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति सरकार को अंतिम चेतावनी दें।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Acharya Pramod Krishnam on Mamata Banerjee
बंगाल के हालात पर भड़के प्रमोद कृष्णम | Image: ANI/PTI

Kolkata Doctor Case: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने विवादित बयान पर बुरी तरह घिरी गई हैं। बीजेपी ने देश विरोधी बयान बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। खुदको घिरा देख सीएम ममता बनर्जी अब धमकी पर उतर आईं हैं। जनता का आक्रोश, डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन और बीजेपी के भारत बंद से डरीं बंगाल सीएम, अब जिस तरह धमका रही हैं, वो शायद आपकी कल्पना से भी परे होगा। ममता के बयान पर पूर्व कांग्रेस नेता प्रमोद कृष्णम का बयान सामने आया है।

पश्चिम बंगाल की स्थिति पर दुख जताते हुए प्रमोद कृष्णम ने ममता सरकार से कई गंभीर सवाल किए हैं। उन्होंने कहा- 'अब स्थिति बांग्लादेश जैसी हो रही है। राष्ट्रपति को पश्चिम बंगाल की सरकार को अंतिम चेतावनी देते हुए कड़ा फैसला लेना चाहिए। एक मुख्यमंत्री दूसरे राज्यों में दंगे की धमकी दे रही हैं। क्या ममता बनर्जी बांग्लादेश और पाकिस्तान से गाइड हो रही हैं? क्या ममता बनर्जी यूपी, असम और महाराष्ट्र में आग लगाना चाहती है?'

'मोहब्बत की दुकान वालों कुछ तो बोलो'

प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी और अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। राहुल गांधी की चुप्पी पर उन्होंने कहा कि ‘राहुल गांधी चुप हैं, विपक्ष चुप है, मोहब्बत की दुकान वालों कुछ तो बोलो। राहुल गांधी, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी इस देश को तालिबान बनाना चाहते हैं। ये इस देश में सिविल वॉर करना चाहते हैं। अब समय आ गया है कि राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री इस मामले को गंभीरता से लें।’

ममता बनर्जी ने क्या कहा था?

बीजेपी आरोप लगा रही है कि ममता बनर्जी अपनी असफलताओं को छिपाने के लिए जनता को भड़काने की कोशिश कर रही हैं। मुख्यमंत्री ममता के अपने भाषण कहा था कि बांग्लादेश और उनके राज्य की भाषा और संस्कृति एक ही है, लेकिन दोनों अलग-अलग देश हैं और पश्चिम बंगाल भारत का हिस्सा है। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी पश्चिम बंगाल में स्थिति को खराब करने की कोशिश कर रही है। अगर बंगाल में आग लगाई गई, तो असम, पूर्वोत्तर, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, ओडिशा और दिल्ली भी प्रभावित होंगे।' ममता अपनी पार्टी की छात्र इकाई तृणमूल छात्र परिषद के स्थापना दिवस के पर एक सभा को संबोधित कर रही थीं।

ये भी पढ़ें: असम की हिंमता सरकार का बड़ा फैसला, विधानसभा में मुस्लिम विवाह पंजीकरण विधेयक 2024 पारित

Updated 17:31 IST, August 29th 2024