पब्लिश्ड 10:45 IST, January 17th 2025
दिल्ली चुनाव में सैफ हमले पर सियासत शुरू, कांग्रेस और AAP आमने-सामने; केजरीवाल पर इमरान मसूद ने लगाया बड़ा आरोप
बॉलीवुड के चर्चित एक्टर सैफ अली खान पर हमले (Saif Ali Khan Attack) से चर्चाओं का बाजार गर्म है। अब इस मामले पर राजनेताओं की बयानबाजियां भी होने लगी है।
Congress on Kejriwal: बॉलीवुड के चर्चित एक्टर सैफ अली खान पर हमले (Saif Ali Khan Attack) से चर्चाओं का बाजार गर्म है। अब इस मामले पर राजनेताओं की बयानबाजियां भी होने लगी है। बीते दिन दिल्ली के पूर्व सीएम और 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल ने सैफ पर हुए अटैक के लिए भाजपा नीत केंद्र सरकार की आलोचना की थी। अब इसे लेकर कांग्रेस ने उन्हें घेरते हुए कहा कि उन्होंने मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने के लिए यह मुद्दा उठाया है।
दरअसल, यूपी के सहारनपुर से कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने केजरीवाल पर दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने के लिए बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर हमले का मुद्दा उठाने का आरोप लगाया।
इमरान मसूद ने केजरीवाल पर साधा निशाना
इमरान मसूद ने कहा, 'जब भाजपा की डबल इंजन सरकार सैफ अली खान जैसी मशहूर हस्तियों की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकती, तो आम लोग क्या उम्मीद कर सकते हैं?'
अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने कहा, 'यह आश्चर्य की बात है कि केजरीवाल जिन्होंने पिछले 10 सालों में दिल्ली के मुसलमानों के बारे में कोई चिंता नहीं की, वह मुंबई के मुसलमानों के बारे में चिंतित हैं।'
'मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने की कोशिश'
मसूद ने आरोप लगाते हुए कहा, 'सवाल यह उठता है कि आप मुंबई की कानून-व्यवस्था के बारे में बोलेंगे, लेकिन दिल्ली के बारे में नहीं। आज आपने दिल्ली में सैफ अली खान मामले पर पीसी की। उनका नाम लेकर मुस्लिम मतदाताओं को लुभाने की कोशिश की। लेकिन जब जहांगीरपुरी में हिंसा हुई और खुलेआम गोलियां चलीं, तब तो आपने एक शब्द तक नहीं कहा।'
उन्होंने आगे दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि अच्छा है। दिल्ली में नहीं, तो कम से कम उन्हें (केजरीवाल) दिल्ली के बाहर के मुसलमानों की तो चिंता है।
अरविंद केजरीवाल ने क्या कहा था?
'आप' प्रमुख केजरीवाल ने गुरुवार को पीसी में कर कहा था कि जब भाजपा की डबल इंजन सरकार सैफ अली खान जैसी मशहूर हस्ती की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं कर सकती, तो आम नागरिक क्या उम्मीद कर सकते हैं?उन्होंने कहा था, ‘ऐसे हमले कोई नई बात नहीं हैं। इससे पहले एक्टर सलमान खान के घर के बाहर गोलीबारी हुई थी। बीजेपी के गठबंधन सहयोगी बाबा सिद्दीकी की हत्या देश में कानून व्यवस्था की स्थिति को दर्शाती है।’
इस दौरान केजरीवाल ने सैफ अली खान पर हमले को लेकर इस्तीफे की मांग करते हुए कहा कि अगर भाजपा नीत केंद्र सरकार हमारी सीमाओं, देश, राष्ट्रीय राजधानी और भारत के लोगों की सुरक्षा नहीं कर सकती तो उसे इस्तीफा दे देना चाहिए।
अनजान शख्स ने चाकू से किया था हमला
बता दें कि बुधवार की देर रात बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान के मुंबई स्थित घर पर एक अनजान ने उनपर चाकू से हमला कर दिया था। इसके बाद उन्हें आनन-फानन में लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी दो सर्जरी हुई है और फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं।
अपडेटेड 10:49 IST, January 17th 2025