Published 18:15 IST, November 3rd 2024
दिल्ली में छठ पूजा को लेकर BJP-AAP में सियासी जंग, बांसुरी और सौरभ में सोशल मीडिया पर वार-पलटवार
दिल्ली के चिराग दिल्ली गांव में छठ पूजा को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच जमकर खींचतान चल रही है।
Bansuri Swaraj VS Saurabh Bhardwaj: दिल्ली के चिराग दिल्ली गांव में छठ पूजा को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) और भारतीय जनता पार्टी ( BJP ) के बीच जमकर खींचतान चल रही है। छठ पूजा की अनुमति और आयोजन को लेकर दोनों दलों के नेताओं ने एक-दूसरे पर तीखे आरोप लगाए हैं। बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने सौरभ भारद्वाज को चिराग दिल्ली गांव में आकर जनता से बात करने की चुनौती दी है। उन्होंने कहा कि, 'आइये सौरभ भारद्वाज जी और खुद गांव वालों से पूछिए, यहां कौन किसकी छठ पूजा रोक रहा है। पूरा गांव एकजुट होकर पूर्वांचली माताओं और बहनों के लिए इस भव्य आयोजन में समर्पित है।'
दूसरी ओर आम आदमी पार्टी (AAP) नेता सौरभ भारद्वाज ने आरोप लगाया कि पुलिस और डीडीए के अधिकारियों की ओर से पूजा में बाधा डाली जा रही है। उन्होंने कहा, 'बांसुरी स्वराज कहेंगी कि छठ रोकने में उनका कोई हाथ नहीं, लेकिन तस्वीरें दिखाती हैं कि यही लोग हैं जो पूर्वांचल के भाइयों को छठ नहीं मनाने दे रहे हैं।'
बांसुरी स्वराज ने लगाए सौरभ भारद्वाज पर आरोप
दिल्ली की सियासत में खींचतान देखने को मिल रही है, धार्मिक आस्थाओं और पर्वों के आयोजन को लेकर तीखी बहस छिड़ी हुई है। बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि, ‘23 सितंबर को जन सेवा समिति ने डीडीए से (चिराग दिल्ली में छठ पूजा समारोह के लिए) अनुमति मांगी थी, क्या एक मौजूदा मंत्री को जन सेवा समिति के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार करना शोभा देता है। राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए सौरभ भारद्वाज सनातन धर्म, हमारी माताओं और बहनों और हिंदू धर्म का अपमान कर रहे हैं।’
सौरभ और बांसुरी में बहस तीखी छिड़ी
सौरभ भारद्वाज ने पोस्ट कर लिखा कि, 'मुझे मालूम हैं कि बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) कहेंगी कि छठ रोकने में उनका कोई हाथ नहीं। पुलिस और डीडीए के आला अधिकारी अपनी मर्जी से छठ रोक रहे है। इसी पोस्ट को लेकर बांसुरी स्वराज ने भी पलटवार में एक पोस्ट लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘यह वही समर्पित लोग हैं जो हमारे पूर्वांचली माताओं और बहनों के लिए चिराग दिल्ली में छठ पूजा का भव्य आयोजन कर रहे हैं। सौरभ भारद्वाज, आप क्यों इस पावन पर्व में रुकावट डाल रहे हैं? क्या आप सनातन धर्म और पूर्वांचलियों के विरोधी हैं? छठ पूजा हमारे लिए आस्था का प्रतीक है। आप निश्चिंत रहें पूर्वांचल की माताओं और बहनों के इस पावन पर्व को संपूर्ण श्रद्धा और उल्लास के साथ चिराग दिल्ली में मनाया जाएगा।’
यह भी पढ़ें: PM मोदी का संकल्प- 'झारखंड की जनता को नई उम्मीद, आदिवासी सम्मान, रोजगार और नारी सशक्तिकरण पर जोर'
Updated 18:15 IST, November 3rd 2024