sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 13:49 IST, December 18th 2024

अंबेडकर के प्रति कांग्रेस के 'गुनाहों' की लिस्ट... शाह पर हमले के बीच PM ने संभाला मोर्चा; दिया जवाब

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि लोगों ने अक्सर देखा है कि कैसे एक वंश के नेतृत्व वाली एक पार्टी ने अंबेडकर की विरासत को मिटाने के लिए हर गंदी चाल चली।

Reported by: Digital Desk
Edited by: Dalchand Kumar
Follow: Google News Icon
  • share
Prime Minister Narendra Modi
Prime Minister Narendra Modi | Image: Sansad TV

Amit Shah Remarks: अमित शाह के ऊपर विपक्ष के हमलों के बीच मोर्चा संभालने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब खुद आ गए हैं। विपक्ष के दल, खासकर कांग्रेस संसद में अमित शाह की एक टिप्पणी को बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान बताकर शोर शराबा कर रही है। कांग्रेस ने बुधवार को सुबह 11 बजे संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही को नहीं चलने दिया। लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद हंगामा करते रहे। नतीजन कुछ घंटे के लिए दोनों सदन स्थगित कर दिए गए। फिलहाल पीएम नरेंद्र मोदी ने अमित शाह का बचाव करते हुए कांग्रेस को जवाब दे दिया है।

अमित शाह ने मंगलवार को राज्यसभा में कांग्रेस को आइना दिखाया और बाबा साहेब अंबेडकर के प्रति उसके विचारों का खुलासा किया था। शाह ने कहा था- 'अभी एक फैशन हो गया है- अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर... इतना नाम अगर भगवान का लेते तो 7 जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।' हालांकि कांग्रेस ने उनके भाषण का महज 14 सेकेंड का वीडियो लेकर बयान को मुद्दा बना लिया है। कांग्रेस के नेता आरोप लगा रहे हैं कि अमित शाह ने बाबा साहेब अंबेडकर ने अपमान किया है। फिलहाल पीएम नरेंद्र मोदी ने अंबेडकर के प्रति कांग्रेस के गुनाहों की लिस्ट जारी करते हुए जवाब दिया है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने दिया जवाब

पीएम नरेंद्र मोदी ने 'X' पर कई पोस्ट किए हैं, जिसमें उन्होंने कांग्रेस के हमलों पर जवाब दिया। पीएम मोदी ने लिखा- 'अगर कांग्रेस और उसका सड़ा-गला इकोसिस्टम सोचते हैं कि दुर्भावनापूर्ण झूठों से उनके गलत कामों, खासकर अंबेडकर के अपमान को छिपाया जा सकता है तो वो बहुत बड़ी गलतफहमी में हैं। लोगों ने अक्सर देखा है कि कैसे एक वंश के नेतृत्व वाली एक पार्टी ने अंबेडकर की विरासत को मिटाने के लिए हर गंदी चाल चली।' पीएम मोदी ने आगे लिखा- 'डॉ. अंबेडकर के प्रति कांग्रेस के गुनाहों की सूची में ये शामिल हैं- उन्हें (बाबा साहेब अंबेडकर) एक बार नहीं बल्कि दो बार चुनाव में हराना। पंडित नेहरू की तरफ से उनके खिलाफ प्रचार करना और उनकी हार को प्रतिष्ठा का मुद्दा बनाना। उन्हें भारत रत्न देने से इनकार करना। संसद के सेंट्रल हॉल में उनके चित्र को सम्मान का स्थान न देना।'

पीएम मोदी ने लिखा- 'कांग्रेस चाहे जितनी कोशिश कर ले, लेकिन वो इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि एससी/एसटी समुदायों के खिलाफ सबसे भयानक नरसंहार उनके शासन में हुए हैं। वो सालों तक सत्ता में रहे, लेकिन एससी और एसटी समुदायों को सशक्त बनाने के लिए कुछ भी ठोस नहीं किया। संसद में अमित शाह ने डॉ. अंबेडकर का अपमान करने और एससी/एसटी समुदायों की अनदेखी करने के कांग्रेस के काले इतिहास को उजागर किया। उनकी तरफ से पेश तथ्यों से वो (कांग्रेस) स्पष्ट रूप से स्तब्ध हैं, यही कारण है कि वो अब नाटकबाजी में लिप्त हैं!'

 हम जो कुछ भी हैं, वो बाबासाहेब की वजह से- PM मोदी 

पीएम नरेंद्र मोदी ये भी कहते हैं कि हम जो कुछ भी हैं, वो डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर की वजह से ही है। पीएम मोदी ने लिखा- 'हमारी सरकार ने पंचतीर्थ, डॉ. अंबेडकर से जुड़े पांच प्रतिष्ठित स्थानों को विकसित करने के लिए काम किया है। कई दशकों से चैत्य भूमि के लिए भूमि का मुद्दा लंबित था। हमारी सरकार ने न केवल इस मुद्दे को सुलझाया, बल्कि मैं वहां प्रार्थना करने भी गया हूं। हमने दिल्ली में 26 अलीपुर रोड को भी विकसित किया है, जहां डॉ. अंबेडकर ने अपने अंतिम वर्ष बिताए थे। लंदन में जिस घर में वे रहते थे, उसे भी सरकार ने अधिग्रहित कर लिया है। जब डॉ. अंबेडकर की बात आती है, तो हमारा सम्मान और श्रद्धा सर्वोच्च है।'

यह भी पढ़ें: राज्यसभा में क्यों भड़के रिजिजू? कांग्रेस को जवाब- मैं एक बौद्ध हूं...
 

अपडेटेड 13:49 IST, December 18th 2024