sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 13:28 IST, December 19th 2024

धक्का-मुक्की में घायल हुए सांसदों से PM मोदी ने की बात, जाना हाल-चाल; राहुल के खिलाफ शिकायत दर्ज

धक्का-मुक्की में प्रताप सारंगी की आंख के पास चोट लगी है। मुकेश राजपूत की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें ICU में भर्ती कराया गया है।

Reported by: Ruchi Mehra
Follow: Google News Icon
  • share
PM Modi spoke to the injured MPs
PM Modi spoke to injured MPs | Image: PTI, ANI

Parliament Winter Session: बाबा साहेब आंबेडकर पर टिप्पणी के मुद्दे को लेकर हो रहे प्रदर्शनों के बीच धक्का-मुक्की को लेकर नया हंगामा खड़ा हो गया। BJP ने राहुल गांधी पर धक्का देने का आरोप लगाया। इस दौरान BJP के दो सांसद भी घायल हो गए। 

धक्का-मुक्की में प्रताप सारंगी की आंख के पास चोट लगी है। उन्हें संसद भवन परिसर से एंबुलेंस के जरिए ले जाया गया है। वहीं, मुकेश राजपूत की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्हें ICU में भर्ती कराया गया है।

PM मोदी ने जाना सांसदों का हालचाल

घायलों सांसदों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बात की है। प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत से बात कर पीएम मोदी ने उनका हाल चाल जाना। इसके अलावा संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की और मामले की उन्हें जानकारी दी।  

इस बीच BJP सांसद बांसुरी स्वराज धक्का-मुक्की के मामले में राहुल गांधी के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई है। संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में यह शिकायत दर्ज कराई। 

संसद के इतिहास का ये काला दिन है- शिवराज

अस्पताल में भर्ती होने के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेता प्रताप सारंगी से मुलाकात करने के लिए पहुंचे। इसके बाद राहुल गांधी पर बरसते हुए कहा, "प्रताप चंद्र सारंगी जी को देखकर मन पीढ़ा से भर गया है। संसद के इतिहास का ये काला दिन है। मर्यादाओं की धज्जियां उड़ा दी गई। राहुल गांधी और कांग्रेस ने जो गुंडागर्दी की है उसका कोई दूसरा उदाहरण नहीं मिलता। अब वे ऐसी गुंडागर्दी करेंगे...ऐसा आचरण आज तक भारत की संस्कृति इतिहास में देखा नहीं गया।

उन्होंने कहा कि उनके लिए एक पाठशाला में ट्रेनिंग देनी चाहिए कि लोकतंत्र में आचरण कैसा होता है...हम इस गुंडागर्दी की निंदा करते हैं।

वहीं, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने घटना को लेकर बरसते हुए कहा कि संसद कोई कुश्ती और शारीरिक ताकत दिखाने का मंच नहीं है।

संसद कोई शारीरिक ताकत दिखाने का प्लेटफॉर्म नहीं है- किरेन रिजिजू

किरेन रिजिजू ने कहा, "आज संसद के मुख्य द्वार में BJP-NDA सांसदों का प्रदर्शन चल रहा था। राहुल गांधी और उनके सांसदों ने जबरदस्ती घुसकर अपना जो शारीरिक प्रदर्शन किया है, वो बहुत गलत है। संसद कोई शारीरिक ताकत दिखाने का प्लेटफॉर्म नहीं है। राहुल गांधी ने BJP के 2 सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को जोर से धक्का दिया। राहुल गांधी ने जो धक्का-मुक्की की है, मैं उसका खंडन करता हूं।

उन्होंने कहा कि मैं राहुल गांधी से सवाल करना चाहता हूं कि अगर सब लोग अपनी ताकत दिखाकर मारपीट करने लग जाएंगे, तो संसद कैसे चलेगा? यह लोकतंत्र का मंदिर है।

घटना पर क्या बोले राहुल गांधी?

इस घटना को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने प्रतिक्रिया दी है और कहा कि मैं संसद के प्रवेश द्वार से अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, तो BJP सासंद मुझे रोकने की कोशिश कर रहे थे। मुझे धमका रहे थे, तो ये हुआ है। ये संसद का प्रवेश द्वार है और हमारा अंदर जाने का अधिकार है। मुख्य मुद्दा ये है कि वे संविधान पर आक्रमण कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें: 'क्या राहुल शर्म नहीं आती', कांग्रेस MP के धक्का से चोटिल हुए प्रताप सारंगी तो भड़के निशिकांत; Video

अपडेटेड 13:28 IST, December 19th 2024