पब्लिश्ड 16:13 IST, December 19th 2024
Phangnon Konyak: 'मैं काफी अनकंफर्टेबल थी', कौन हैं BJP की ये महिला सांसद? राहुल पर लगाए गंभीर आरोप
बीजेपी की सांसद फांगनोन कोन्याक ने राज्यसभा के अंदर अपनी आवाज उठाई और सभापति जगदीप धनखड़ के सामने अपनी सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई।
Phangnon Konyak: संसद में धक्का कांड को लेकर राजनीतिक विवाद बढ़ता जा रहा है। प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को कथित तौर पर धक्का मारकर चोटिल करने वाले राहुल गांधी पर अब एक महिला सांसद ने गंभीर आरोप लगाए हैं। नागालैंड से बीजेपी की सांसद फांगनोन कोन्याक का आरोप है कि राहुल गांधी उनके बेहद करीब कर आकर खड़े हो गए थे, जिससे उन्हें काफी असहज महसूस होने लगा था। इसको लेकर महिला सांसद ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से इसकी शिकायत की है।
बीजेपी की सांसद फांगनोन कोन्याक ने राज्यसभा के अंदर अपनी आवाज उठाई और सभापति के सामने अपनी सुरक्षा को लेकर गुहार लगाई। फांगनोन कोन्याक ने सभापति धनखड़ को एक लेटर भी लिखा है, जिसमें राहुल गांधी के ऊपर उन्होंने गंभीर आरोप लगाए।
फांगनोन कोन्याक ने पत्र में लगाए गंभीर आरोप
फांगनोन कोन्याक ने अपने पत्र में लिखा- 'मैं बाबा साहेब अंबेडकर के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के अत्याचारों के खिलाफ एक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन में शामिल थी। मैं मकर द्वार की सीढ़ियों के ठीक नीचे हाथ में एक तख्ती लिए खड़ी थी। सुरक्षाकर्मियों ने दूसरे दलों के माननीय सांसदों के प्रवेश के लिए एक रास्ता बनाया हुआ था। अचानक विपक्ष के नेता राहुल गांधी अन्य पार्टी के सांसदों के साथ मेरे सामने आ गए, जबकि उनके लिए रास्ता बनाया गया था। उन्होंने ऊंची आवाज में मेरे साथ दुर्व्यवहार किया और वो मेरे इतने करीब थे कि एक महिला सदस्य होने के नाते मुझे बहुत असहज महसूस हुआ। मैं भारी मन से एक तरफ हट गई और अपने लोकतांत्रिक अधिकारों का खंडन किया, लेकिन मुझे लगा कि किसी भी सांसद को इस तरह का व्यवहार नहीं करना चाहिए।'
कौन हैं फांगनोन कोन्याक (Phangnon Konyak)?
फांगनोन कोन्याक बीजेपी की राज्यसभा सदस्य हैं और नागालैंड इकाई की प्रमुख नेता हैं। वो नागालैंड के एसटी समुदाय से आती हैं। फांगनोन कोन्याक नागालैंड के दीमापुर की रहने वाली हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के दौलत राम कॉलेज से अंग्रेजी साहित्य में मास्टर डिग्री ली।
फिलहाल वो कई संसदीय समितियों में शामिल हैं। फांगनोन कोन्याक राज्यसभा की अध्यक्षता करने वाली नागालैंड की पहली महिला भी हैं। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने पिछले साल 17 जुलाई को कोन्याक को उप-सभापति के पैनल में नामित किया था। उसके बाद 25 जुलाई 2023 को उन्होंने राज्यसभा की अध्यक्षता की।
अपडेटेड 16:13 IST, December 19th 2024