sb.scorecardresearch

Published 14:38 IST, November 2nd 2024

धमकी पर पप्पू यादव ने पहले लॉरेंस गैंग को हड़काया अब क्यों कहा- 'आप मारिए सलमान को या किसी और...'

Pappu Yadav on Death Threat: बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को जब से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से धमकी मिली है तब से उनकी नींद उड़ गई है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Pappu Yadav
Pappu Yadav | Image: ANI

Pappu Yadav on Death Threat: बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव को जब से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से धमकी मिली है तब से उनकी नींद उड़ गई है। अब उन्होंने कहा है कि मेरी किसी से निजी दुश्मनी नहीं है और न ही मेरे जीवन में डर की कोई गुंजाइश है।

दरअसल, बीते दिनों बिहार की पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई के नेटवर्क को 24 घंटे में खत्म करने की बात कही थी। इसके बाद उन्होंने दावा किया कि उन्हें बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी के बाद पप्पू यादव ने गृह मंत्री अमित शाह से सुरक्षा की गुहार लगाई थी।

अब पप्पू यादव ने कहा है कि लॉरेंस बिश्नोई को जब मुझे मारना हो, आकर मारकर चला जाए। इतना ही नहीं उन्होंने एक्टर सलमान खान को लेकर भी टिप्पणी की।

सांसद पप्पू यादव कहते हैं कि मैं चाहता हूं जल्दी मरूं, मुझे जल्दी मरवा दीजिए, ताकि हिंदुस्तान से सच गायब हो जाए। मैं सबकुछ छोड़ सकता हूं। डर के जीने की मुझे आदत नहीं है और अपनी विचारधारा से समझौता नहीं करूंगा।

पप्पू यादव ने आगे कहा कि लॉरेंस बिश्नोई का जब फोन आया था, तो मैंने कहा था कि उसेन किसको मारना है, ये काम उसका है। वह अगर सलमान खान को मारना चाहता है, तो मार दे, इसमें मेरा क्या लेना-देना है।

उन्होंने कहा कि सलमान को बचाना है या नहीं ये सरकार का दायित्व है। लोग मेरी सुरक्षा की चिंता न करें। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि दो दिन पहले भी उन्हें धमकी दी गई थी, जब वह झारखंड से वापस पूर्णिया आ रहे थे।थे।े।थे।

'सलमान खान को मारे या किसी और…'

सांसद पप्पू यादव ने कहा, ‘लॉरेंस बिश्नोई चाहे सलमान खान को मारे या किसी और को, उन्हें कोई लेना-देना नहीं है। वे (लॉरेंस) जब आना चाहें, आ जाएं और उन्हें मार कर चले जाए। वो डरने वालों में से नहीं है। जो लोग मेरी आलोचना कर रहे हैं कि मैं डर गया हूं तो मुझे मरवा दीजिए।’

लोग मेरी सुरक्षा की चिंता न करें- पप्पू यादव

उन्होंने आगे कहा, ‘लॉरेंस बिश्नोई... आपको जिसे मारना है, मारिए। मुझे कोई मतलब नहीं। इससे मेरा कोई लेना-देना नहीं है। आप सलमान को या फिर किसी और को मारिए, मुझे क्या लेना-देना है। सलमान को बचाना या नहीं बचाना, ये सरकार का दायित्व है। लोग मेरी हिफाजत की चिंता न करें।’

पप्पू यादव ने दिया था चैलेंज

बता दें कि NCP (अजित पवार गुट) नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और एक्टर सलमान खान को लगातार मिल रही धमकी के बाद पप्पू यादव ने कहा था, "कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लॉरेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।"

फिर लगाई सुरक्षा बढ़ाने की गुहार

इसके बाद पप्पू यादव मुंबई भी गए थे और बाबा सिद्दीकी के परिवार से मिले। फिर पप्पू यादव ने दावा किया कि उन्हें एक धमकी भरी कॉल आई है, जिसमें उन्हें कहा गया कि वो खुद को सलमान खान मामले से दूर रखें नहीं तो 'रेस्ट इन पीस' कर दिए जाएंगे। धमकी मिलने के बाद उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को सुरक्षा बढ़ाए जाने की गुहार लगाते हुए चिट्ठी लिखी थीं।

यह भी पढ़ें: 'गारंटी' पर बोल कर बुरे फंसे खड़गे, BJP का पलटवार- सत्ता में आते ही कांग्रेस खजाना खाली कर देती है
 

Updated 16:38 IST, November 2nd 2024