पब्लिश्ड 17:19 IST, June 27th 2024
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर ओवैसी बोले- अल्पसंख्यकों का जिक्र नहीं, ये नई बोतल में पुरानी शराब जैसा
AIMIM के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अभिभाषण पर कहा कि संबोधन में कुछ भी नया नहीं था, यह नई बोतल में पुरानी शराब जैसा है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने अभिभाषण में सरकार के अगले 5 सालों के विजन के देश के सामने रखा। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर नेताओं ने अपने-अपने ढंग से प्रतिक्रिया दी। AIMIM के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने अभिभाषण पर कहा कि संबोधन में कुछ भी नया नहीं था, यह नई बोतल में पुरानी शराब जैसा है।
ओवैसी ने कहा कि भाजपा अभी भी ये समझ रही है कि वो 2019 के नतीजों में है। इस पूरे राष्ट्रपति के भाषण में कहीं भी अल्पसंख्यक शब्द का इस्तेमाल नहीं हुआ। आखिर क्यों? इतनी नफरत क्यों है? देश में सबसे ज्यादा बेरोजगार नौजवान हैं, उनके बारे में सिर्फ बातें हो रही हैं।
संबोधन में कुछ भी नया नहीं था- ओवैसी
AIMIM चीफ ने कहा कि अमेरिकी विदेश सचिव एंटनी ब्लिंकन ने कल कहा कि भारत में नफरत फैलाने वाले भाषण में वृद्धि हुई है और अल्पसंख्यकों के धार्मिक स्थलों को ध्वस्त किया जा रहा है। संबोधन में कुछ भी नया नहीं था यह नई बोतल में पुरानी शराब जैसा था। Re-NEET करना चाहिए था हर जगह पेपर लीक हो रहे हैं, वे 25 लाख युवाओं और उनके परिवारों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
राष्ट्रपति के अभिभाषण की खास बातें
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अपने अभिभाषण में कहा किस देश में 6 दशक के बाद पूर्ण बहुमत वाली स्थिर सरकार बनी है। इस सरकार पर लोगों ने तीसरी बार भरोसा जताया है। लोग जानते हैं कि सिर्फ यही सरकार उनकी आकांक्षाओं को पूरा कर सकती है। राष्ट्रपति ने कहा कि 18वीं लोकसभा कई मायनों में ऐतिहासिक लोकसभा है। इस लोकसभा का गठन अमृतकाल के शुरुआती सालों में हुआ था। ये लोकसभा देश के संविधान को अपनाने के 56वें वर्ष की भी साक्षी बनेगी।
उन्होंने कहा कि आगामी सत्रों में ये सरकार अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करने जा रही है। ये बजट सरकार की दूरगामी नीतियों और भविष्य के विजन का प्रभावी दस्तावेज होगा। बड़े आर्थिक और सामाजिक फैसलों के साथ-साथ इस बजट में कई ऐतिहासिक कदम भी देखने को मिलेंगे।
आने वाला समय हरित युग का है- राष्ट्रपति मुर्मू
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने कहा कि आने वाला समय ग्रीन एरा यानि हरित युग का है। सरकार इसके लिए भी हर जरूरी कदम उठा रही है। हम हरित उद्योगों पर निवेश बढ़ा रहे हैं, जिससे ग्रीन जॉब भी बढ़े हैं। उन्होंने कहा कि रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के संकल्प ने आज भारत को दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना दिया है। मेरी सरकार का मत है कि दुनियाभर से निवेशकों को आकर्षित करने के लिए राज्यों में स्वस्थ स्पर्धा हो। मेरी सरकार अर्थव्यवस्था के तीनों स्तंभों- मैन्युफैक्चरिंग, सर्विस और एग्रीकल्चर को बराबर महत्व दे रही है।
इसे भी पढ़ें: 5 साल में जनकल्याण का नया अध्याय लिखा जाएगा, राष्ट्रपति मुर्मू के अभिभाषण में दिखा Modi 3.O का विजन
अपडेटेड 17:38 IST, June 27th 2024