sb.scorecardresearch

Published 23:54 IST, December 19th 2024

शिवसेना (UBT) एक देश, एक चुनाव विधेयक से जुड़ी संसदीय समिति में शामिल न किए जाने से नाराज

शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (UBT) ने एक देश, एक चुनाव संबंधी विधेयक वाली समिति की प्रस्तावित सूची में शामिल नहीं किये जाने को लेकर अपनी नाखुशी जाहिर की।

Follow: Google News Icon
  • share
Uddhav Thackeray Loses The 'Real Sena' Battle
Uddhav Thackeray | Image: PTI

शिवसेना-उद्धव बालासाहेब ठाकरे (उबाठा) ने एक देश, एक चुनाव संबंधी विधेयक का अध्ययन करने के लिए बनाई जाने वाली समिति की प्रस्तावित सूची में शामिल 21 लोकसभा सदस्यों में पार्टी के किसी भी सदस्य को शामिल नहीं किये जाने को लेकर लोकसभा अध्यक्ष और संसदीय कार्य मंत्रालय के समक्ष अपनी नाखुशी जाहिर की है।

विपक्षी गठबंधन के घटक दल शिवसेना (उबाठा) के लोकसभा में नौ सांसद हैं। शिवसेना (उबाठा) के एक सांसद ने कहा कि दो, सात और आठ सदस्यों वाली पार्टियों को दो ‘एक देश एक, चुनाव’ विधेयक पर संसद की प्रस्तावित संयुक्त समिति में शामिल किया गया है लेकिन उनकी पार्टी को समिति में शामिल नहीं किया गया है।

उन्होंने कहा, “हमने इस मामले पर अपनी नाखुशी लोकसभा अध्यक्ष और संसदीय कार्य मंत्री को बता दी है।”

उन्होंने उम्मीद जताई कि सदन में इस संबंध में प्रस्ताव पेश किए जाने पर पार्टी के किसी सांसद को इसमें शामिल किया जा सकता है।

संभवत: शुक्रवार को शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन यह प्रस्ताव आ सकता है। पार्टी चाहती है कि उसके सांसद अनिल देसाई संयुक्त समिति का हिस्सा हों।

Updated 23:54 IST, December 19th 2024