sb.scorecardresearch

पब्लिश्ड 17:22 IST, January 10th 2025

INDI गठबंधन टूट की कगार पर, उमर अब्दुल्ला की नाराजगी के बाद संजय राउत ने ठीकरा कांग्रेस पर फोड़ा

संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस की जिम्मेदारी है कि वो इंडिया गठबंधन को एकजुट रखे, क्योंकि वह गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी है।

Follow: Google News Icon
  • share
INDIA alliance
Congress' Mallikarjun Kharge, Rahul Gandhi, Shiv Sena (Uddhav Balasaheb Thackeray) MP Sanjay Raut and party leader Aaditya Thackeray at Mumbai meeting of INDIA | Image: ANI/File

शिवसेना (उबाठा) के नेता संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस की जिम्मेदारी है कि वो ‘इंडिया’ गठबंधन को एकजुट रखे, क्योंकि वह गठबंधन में सबसे बड़ी पार्टी है। राउत का यह बयान जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला की उस टिप्पणी की पृष्ठभूमि में आया है, जिसमें उन्होंने ‘इंडिया’ गठबंधन के नेतृत्व और एजेंडे को लेकर स्पष्टता की कमी पर निराशा व्यक्त की थी और कहा था कि अगर यह गठबंधन केवल 2024 के संसदीय चुनावों के लिए था, तो इसे खत्म कर दिया जाना चाहिए।

संजय राउत ने कहा, "यदि गठबंधन सहयोगियों को लगता है कि ‘इंडिया’ गठबंधन केवल लोकसभा चुनावों के लिए था और अब अस्तित्व में नहीं है, तो कांग्रेस को (इस स्थिति के लिए) जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए। (घटक दलों के बीच) कोई संवाद नहीं हुआ है। हमने लोकसभा चुनाव (एक साथ) लड़ा और अच्छे नतीजे हासिल किए। भविष्य की योजनाएं तैयार करने के लिए (इंडिया की) एक बैठक होनी चाहिए और इस संबंध में पहल करना कांग्रेस की जिम्मेदारी है।"

राज्यसभा सदस्य ने कहा कि भाजपा विरोधी गठबंधन के साझेदारों के बीच संवाद की कमी से यह आभास हो रहा है कि 20 से अधिक दलों वाले इस गठबंधन में सब कुछ ठीक नहीं है। उन्होंने कहा, "(सहयोगी दलों के बीच) कोई संवाद, चर्चा नहीं हुई है। इसका मतलब है कि सभी के मन में यह भ्रम है कि गठबंधन में सब कुछ ठीक है या नहीं।"

शिवसेना (यूबीटी) नेता ने कहा, "अगर गठबंधन केवल लोकसभा चुनावों के लिए था, तो घोषित कर दें कि ‘इंडिया’ गठबंधन अब अस्तित्व में नहीं है। (उस स्थिति में), सभी सहयोगी अपना रास्ता चुनने के लिए स्वतंत्र हैं।" राउत ने कहा, "इंडिया गठबधंन का गठन लोकसभा चुनावों के लिए किया गया था। लेकिन कांग्रेस को सभी को एक साथ रखने की जिम्मेदारी लेनी चाहिए। हमें पिछली गलतियों को सुधारने की जरूरत है। विपक्षी गठबंधन को भंग करना चरम कदम होगा।”

(PTI की खबर में सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया गया है)

अपडेटेड 17:22 IST, January 10th 2025