Published 13:55 IST, September 12th 2024
'राहुल गांधी आरक्षण खत्म करने की साजिश रच रहे हैं, हिम्मत थी तो...',निशिकांत दुबे का कांग्रेस पर वार
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के अमेरिका में आरक्षण को लेकर दिए बयान सियासी बवाल जारी है। बीजेपी ने अब राहुल पर आरक्षण खत्म करने की साजिश करने का आरोप लगाया है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बीते दिनों अपनी अमेरिका यात्रा पर आरक्षण को लेकर बयान दिया था। राहुल ने जॉर्जटाउन विश्वविद्यालय में छात्रों को संबोधित करते कहा था कि कांग्रेस पार्टी आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेगी। मगर ये फैसला तब लिया जाएगा जब भारत में आरक्षण के लिहाज से निष्पक्षता होगी और अभी ऐसा नहीं है। राहुल के इस बयान की बीजेपी ने जमकर आलोचना की। बीजेपी ने राहुल पर आरक्षण खत्न करने साजिश रचने का आरोप लगाया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने तीखा पलटवार किया है, उन्होंने कहा राहुल गांधी आरक्षण के बारे में एक बहुत बड़ी बात बोल गए कि हम आएंगे तो देखेंगे कि आरक्षण कब खत्म करना है, कांग्रेस की ये आरक्षण खत्म करने की साजिश है। ये पहले SC,ST को आरक्षण देने के लिए तैयार नहीं थे। कांग्रेस हमेशा से OBC आरक्षण का विरोध करती रही है।
राहुल ने कर्नाटक में जातिगत जनगणना क्यों लागू नहीं किया-निशिकांत दुबे
निशिकांत दूबे ने कांग्रेस पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा, देश में राहुल गांधी भाषण देते हैं कि हम जातिगत जनगणना कराएंगे और 50% से उपर आरक्षण देंगे। फिर विदेश जाकर ऐसे बयान देते हैं, आप समानता के अधिकार को खत्म कर देना चाहते हैं? यदि आपमें हिम्मत थी तो आपने कर्नाटक में जातिगत जनगणना क्यों लागू नहीं किया?
राहुल ने आरक्षण पर क्या बोला?
राहुल गांधी ने अमेरिका आरक्षण पर बोलते हुए कहा था कि समस्या यह है कि भारत की 90 प्रतिशत आबादी भागीदारी करने में सक्षम नहीं है। भारत के हर एक ‘बिजनेस लीडर’ की सूची देखें। मैंने ऐसा किया है। मुझे आदिवासी नाम दिखाओ। मुझे दलित नाम दिखाओ। मुझे ओबीसी नाम दिखाओ। मुझे लगता है कि शीर्ष 200 में से एक ओबीसी है। वे भारत की आबादी का 50 प्रतिशत हैं। लेकिन हम बीमारी का इलाज नहीं कर रहे हैं।’’उन्होंने कहा, ‘‘यही समस्या है। अब, यह (आरक्षण) एकमात्र साधन नहीं है। अन्य साधन भी हैं।’’
Updated 13:55 IST, September 12th 2024