sb.scorecardresearch

Published 17:07 IST, June 23rd 2024

'परीक्षा से अच्छा है BJP की सरकार रद्द हो जाए', नीट धांधली के बीच अखिलेश यादव का भाजपा पर तंज

NEET Scam 2024: नीट धांधली को लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि परीक्षा से अच्छा है BJP की सरकार रद्द हो जाए।

Reported by: Kanak Kumari Jha
Follow: Google News Icon
  • share
Akhilesh Yadav
अखिलेश यादव | Image: Twitter

NEET Scam 2024: नीट परीक्षा में हुई धांधली के बीच समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर तंज कसा है। बता दें, जिस तरह से शुरुआती जांच में NTA द्वारा आयोजित UG_NET की परीक्षा में धांधली पाई गई है, उसके बाद केंद्र सरकार की ओर से कई बड़े फैसले लिए गए। केंद्र सरकार ने सुबोध कुमार को NTA के डीजी के पद से हटा दिया। इसके साथ ही NEET PG की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया। इन सबके बीच विपक्ष लगातार हमलावार है।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, “जनता कह रही है कि इतने एग्ज़ाम रद्द करने से अच्छा है, ये भाजपा सरकार ही रद्द कर दी जाए।”

NEET PG की परीक्षा स्थगित

नीट परीक्षा को लेकर चल रहे विवाद के बीच नीट पीजी एंट्रेस एग्जाम को स्थगित कर दिया गया है। बता दें, एनटीए की ओर से 23 जून को एनटीए की परीक्षा आयोजित की जाने वाली थी। NTA की सत्यता पर जिस तरह से प्रश्न चिन्ह लगा है, इस बीच स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडिकल छात्रों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाने वाली NEET-PG प्रवेश परीक्षा की प्रक्रियाओं की मजबूती का गहन मूल्यांकन करने का निर्णय लिया है।

इसलिए आज यानी 23 जून, 2024 को होने वाली NEET-PG प्रवेश परीक्षा को स्थगित करने का निर्णय लिया गया। हालांकि, परीक्षा की अगली तारीख को लेकर अभी तक कोई ऐलान नहीं किया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडिकल छात्रों के लिए राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBE) द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा-स्नातकोत्तर (नीट-पीजी) की प्रक्रिया की मजबूती का गहन मूल्यांकन करने का निर्णय लिया है। 

इसे भी पढ़ें: NEET Paper Leak: CBI की कौन सी टीम करेगी NEET पेपर लीक की जांच, आया बड़ा अपडेट

Updated 18:09 IST, June 23rd 2024